-
कॉमेडियन कुणाल कामरा इस वक्त एक बार फिर से चर्चा में हैं। उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर कथित तौर पर अपमानजनक टिप्पणी किया जिसके बाद वो एक बार फिर से विवादों में घिरते नजर आ रहे हैं। (Photo: Kunal Kamra/FB)
-
कुमार कामरा के खिलाफ शिवसेना विधायक मुरजी पटेल ने मुंबई पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं, बड़ी संख्या में शिवसेना कार्यकर्ता यूनिकॉन्टिनेंटल क्लब पहुंचे और तोड़फोड़ किया। (Photo: Kunal Kamra/FB)
-
कुणाल कामरा का विवादों से गहरा नाता रहा है। कभी वो पीएम मोदी तो कभी सुप्रीम कोर्ट पर दिए गए अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहे हैं। (Photo: Kunal Kamra/FB)
-
विश्व हिंदू परिषद संग विवाद
कुणाल कामरा का विश्व हिंदू परिषद से कभी बना नहीं है। साल 2022 में उनका गुरुग्राम में एक शो होना था जिसे बजरंग और VHP के विरोध के बाद रद्द करना पड़ा। (Photo: Kunal Kamra/FB) -
कुणाल कामरा ने शो के रद्द होने के बाद एक विश्व हिंदू परिषद को एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने कहा कि वह वीएचपी से बड़े हिंदू हैं। इसके साथ ही उन्होंने इस पत्र में उन्होंने नाथूराम गोडसे की निंदा करने की चुनौती दी थी। (Photo: Kunal Kamra/FB) ‘रानी मेहरा’ से ‘रानी लक्ष्मीबाई’ तक, कंगना रनौत के वो 9 किरदार जिन्हें लोग कभी नहीं भूल पाएंगे
-
पीएम मोदी को लेकर भी कर चुके हैं ऐसा काम
कुणाल कामरा पीएम मोदी के खिलाफ अपने एक वीडियो को लेकर चर्चा में रहे हैं। उन्होंने पीएम मोदी के जर्मनी यात्रा के दौरान के एक कार्यक्रम का मॉर्फ्ड वीडियो साझा किया था जिसमें सात साल का बच्चा पीएम मोदी के लिए गाना गा रहा था। (Photo: Kunal Kamra/FB) -
लेकिन कुणाल कामरा ने इस वीडियो को छेड़छाड़ करते हुए बच्चे की सॉन्ग की जगह ‘महंगाई डायन खाए जात है’ एडिट कर लगा दिया था। इसके बाद बच्चे के पिता ने आपत्ति जताई तो राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग के कहने पर उन्हें वीडियो को डिलीट करना पड़ा। (Photo: Kunal Kamra/FB)
-
सुप्रीम कोर्ट को भी नहीं छोड़ा
कुणाल कामरा सुप्रीम कोर्ट पर ब्राह्मण-बनिया टिप्पणी कर चर्चा में रह चुके हैं। यहां तक उनके खिलाफ अवमानना याचिका भी दाखिल की गई थी। याचिकाकर्ता ने कामरा की इस टिप्पणी को न्यायपालिका के प्रति अपमानजनक कहा था। (Photo: Kunal Kamra/FB) -
भाविश अग्रवाल के ओला पर उठा चुके हैं सवाल
कुणाल कामरा ओला इलेक्ट्रिक के सीईओ भाविश अग्रवाल से भी कई बार उलझ चुके हैं। कुछ समय पहले ओला बाइक को लेकर दोनों के बीच कई दिनों तक सोशल मीडिया पर विवाद छिड़ा रहा। (Photo: Kunal Kamra/FB) -
ये एयरलाइन यात्रा पर लगा चुकी है प्रतिबंध
सिर्फ इतना ही नहीं कुणाल कामरा अर्नब गोस्वामी से भी लड़ चुके हैं। अर्नब गोस्वामी से वो इंडिगो फ्लाइट में मिले जहां उन्होंने अर्नब के पत्रकारिता के तरीके पर सवाल उठाते हुए एक वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इसके बाद इंडिगो एयरलाइन ने कामरा पर छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया था। (Photo: Kunal Kamra/FB) कितना महंगा है कुमार विश्वास के दामाद की कंपनी का दूध? इतना है एक लीटर का दाम