-
फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ बॉलीवुड सितारों के घर का टूर करती हैं और उसका वीडियो अपने यूट्यूब पर शेयर करती हैं, जिसे देखना लोग काफी पसंद करते हैं। इस बार डायरेक्टर ने चंकी पांडे के घर का हाउस टूर किया है। (Photo: Farah Khan/YouTube)
-
बता दें कि चंकी पांडे अपनी पत्नी भावना पांडे के साथ मुंबई के बांद्रा में रहते हैं और अब फराह का वीडियो देखने के बाद पता चलता है कि उनका हाउस किसी आलीशान महल से कम नहीं है। (Photo: Farah Khan/YouTube)
-
फराह खान ने अपने व्लॉग की शुरुआत दर्शकों को चंकी पांडे के आने का इंतजार करते हुए घर के एंट्री गेट से कराते हुए की। उन्होंने वीडियो में कहा कि चलो मैं आपको खूबसूरत घर दिखाती हूं, यह चंकी और भावना का घर है। (Photo: Farah Khan/YouTube)
-
आगे बढ़ते हुए फराह ने डाइनिंग एरिया दिखाया और अपनी दोस्त चंकी को मजाकिया अंदाज में चिढ़ाते हुए कहा कि यह वह मेज है, जहां हम आते हैं और बैठते हैं, लेकिन चंकी हमें कभी खाना नहीं खिलाता। (Photo: Farah Khan/YouTube)
-
फराह ने वीडियो में आगे चंकी पांडे के घर का सनरूफ वाला एरिया दिखाया, जहां कांच की दीवारे और दरवाजों से सजे इस जगह से नेचुरल रोशनी अंदर आती है। डायरेक्टर ने कहा, “यह चंकी का खूबसूरत सनरूफ है, जहां हम गेम खेलते हैं।” (Photo: Farah Khan/YouTube)
-
इसके बाद फराह ने चंकी पांडे के हरे-भरे गार्डन एरिया की झलक दिखाई। बड़े-बड़े पौधे, शेडी कार्नर और यह बांद्रा स्थित उनके घर की सबसे शांत जगह में से एक है। (Photo: Farah Khan/YouTube)
-
इस दौरान फराह खान ने दिलीप के साथ मजाक करते हुए कहा, “ये देखो, क्या तुमने बांद्रा में ऐसा जंगल कभी देखा है। जब दिलीप ने ना में जवाब दिया, तो फराह ने मजाक करते हुए कहा, “तो फिर तुम यहीं क्यों नहीं रुक जाते?” (Photo: Farah Khan/YouTube)
-
फिर फराह ने मजाक में कहा, “दिलीप, चलो थोड़ी ताजी हवा लेते हैं, क्योंकि चंकी वैसे भी हमें कुछ नहीं खिलाएगा।” (Photo: Farah Khan/YouTube)