-
स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 स्टार अनन्या पांडे ने अपने बिजी शेड्यूल में से कुछ वक्त अपनी फैमिली के लिए निकाला। इसके चलते बीते रविवार को पूरे पांडे परिवार ने मिलकर खूब मस्ती की। बता दें, अनन्या पांडे जल्द ही टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। अनन्या एक स्टारकिड हैं इसलिए सोशल मीडिया में हमेशा उन्हें अटेंशन मिलती रही है। चंकी पांडे की बेटी अनन्या की अपकमिंग फिल्म में वह टाइगर श्रॉफ के साथ नजर आएंगी। वहीं इस फिल्म में दूसरी लीड एक्ट्रेस तारा भी हैं। वह भी टाइगर के साथ नजर आएंगी। फिलहाल अपने बिजी शूटिंग शेड्यूल से अनन्या ने अपने परिवार के लिए समय निकाला। इसके चलते संडे को पांडे परिवार खाने पर साथ गया। अनन्या इस दौरान नी लेंथ व्हाइट ड्रेस में नजर आईं। इस दौरान चंकी पांडे, पत्नी भावना, मां स्नेहलता, भाई चिक्की और उनकी पत्नी डेन्ने, आदि सभी लंच पर गए। इसके अलावा बच्चों में अनन्या के अलावा रयेसा, अहान और अलाना भी मौजूद थे। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम और विरेंद्र चावला ) देखें तस्वीरें:-
-
एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर यह तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में अनन्या के साथ कजिन अलाना हैं।
-
यह तस्वीर भावना पांडे ने अपने इंस्टाग्राम से शेयर की।
-
अलाना पांडे ने कजिन अनन्या के साथ बाकी कजिन्स की तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर कीं।
-
पिता चंकी पांडे के साथ अनन्या (फोटो सोर्स: विरेंद्र चावला)
-
चंकी पांडे ने अपने इंस्टाग्राम से अपने पूरे परिवार की तस्वीर शेयर की।
-
Deanne Panday ने ये तस्वीर अपने इंस्टा से शेयर की इसमें भी चंकी पांडे का परिवार नजर आ रहा है।
-
अपनी दादी के साथ अहान पांडे ने ये तस्वीर शेयर की।
