-
सलमान खान अपनी फिल्म ईद के दिन रिलीज करने के लिए जाने जाते हैं। इस साल सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी का जान’ रिलीज हुई है। मगर कई बार ऐसा हुआ है जब वह ईद पर अपनी कोई फिल्म रिलीज नहीं कर पाते। ऐसे में इसका फायदा कई एक्टर्स को मिल जाता है। आज हम आपको बताने जा रहे हैं ऐसी फिल्मों के बारे में जो ईद के दिन रिलीज हुई थी।
-
Runway 34
साल 2022 में आई फिल्म ‘रनवे 34’ ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म फैंस को खूब पसंद आई। (Source: Screen Shot) -
Chennai Express
साल 2013 में शाहरुख खान की फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस ने भी बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाया था। ईद पर रिलीज हुई यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। (Source: Screen Shot) -
Bhool Bhulaiyaa
साल 2007 में आई अक्षय कुमार की फिल्म ‘भूल भूलैया’ ईद पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। (Source: Screen Shot) -
Don
साल 2006 रिलीज हुई शाहरुख खान स्टारर ‘डॉन’ भी ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने हिट हुई थी और फिल्म ने मोटी कमाई की थी। (Source: Screen Shot) -
Kal Ho Naa Ho
साल 2003 में आई शाहरुख खान और सैफ अली खान स्टारर फिल्म ‘कल हो न हो’ ईद के मौके पर रिलीज हुई थी। यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर हिट हुई थी। (Source: Screen Shot) -
Kabhi Khushi Kabhie Gham
साल 2001 में रिलीज हुई शाहरुख खान और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ ईद के दिन ही रिलीज हुई थी। (Source: Screen Shot) -
Beta
साल 1992 में बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर और धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित की फिल्म बेटा भी ईद के दिन रिलीज हुई थी। यह फिल्म भी ब्लॉकबस्टर बनकर उभरी थी। (Source: Screen Shot)
(यह भी पढ़ें: सलमान खान की ईद पार्टी होती है सबसे अलग, शामिल होते हैं बड़े सितारे)