-
प्लेबैक सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ, जिन्हें हम प्यार से केके के नाम से जानते हैं, भारतीय संगीत के एक महान गायक थे। उनकी आवाज़ में एक अनोखी मिठास और गहराई थी, जो सुनने वालों के दिलों को छू जाती थी। केके ने अपने करियर की शुरुआत आज ही के दिन 1996 में गुलजार के फिल्म ‘माचिस’ में ‘छोड़ आए हम’ गाकर की थी। लेकिन उनको असली पहचान 1999 में फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ के गीत ‘तड़प तड़प के इस दिल से’ से मिली, जिसे उन्होंने अपने करियर का टर्निंग पॉइंट माना। केके की खास बात यह थी कि उन्होंने हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, उड़िया, बंगाली, असमिया और गुजराती जैसी कई भाषाओं में गाने रिकॉर्ड किए। उनकी म्यूजिक जर्नी ने उन्हें 2000 के दशक में एक लीड वोकलिस्ट बना दिया। ऐसे में चलिए देखते हैं उनके पॉपुलर गानों की लिस्ट:-
(Photo Source: KK/Facebook) -
“कोई कहे कहता रहे” – दिल चाहता है (2001)
(Still From Film) -
“ओ हमदम सुनियो रे” – साथिया (2002)
(Still From Film) -
“डोला रे, डोला रे” – देवदास (2002)
(Still From Film) -
“उइरिन उइरे” – काका काका (2003)
(Still From Film) -
“अपाड़ी पोडु” – घिल्ली (2004)
(Still From Film) -
“दस बहाने” – दस (2005)
(Still From Film) -
“क्या मुझे प्यार है” – वो लम्हे… (2006)
(Still From Film) -
“तू ही मेरी शब है” – गैंगस्टर: ए लव स्टोरी (2006)
(Still From Film) -
“आंखों में तेरी” – ओम शांति ओम (2007)
(Still From Film) -
“खुदा जाने” – बचना ए हसीनों (2008)
(Still From Film) -
“जरा सा” – जन्नत (2008)
(Still From Film) -
“सजदे” – खट्टा मीठा (2010)
(Still From Film) -
“पिया आए ना” – आशिकी 2 (2013)
(Still From Film) -
“मत आजमा रे” – मर्डर 3 (2013)
(Still From Film) -
“इंडिया वाले” – हैप्पी न्यू ईयर (2014)
(Still From Film) -
“तू जो मिला” – बजरंगी भाईजान (2015)
(Still From Film)
(यह भी पढ़ें: अक्टूबर के लास्ट वीक में OTT पर रिलीज हो रही हैं ये फिल्में और वेब सीरीज, दिवाली की छुट्टियों में होगा भरपूर मनोरंजन)