-

आजकल यूट्यूब (Youtube) उन लोगों के लिए अच्छा मंच बन गया है जो लोगों का मनोरंजन करना चाहते हैं और प्रसिद्धि हासिल करना चाहते हैं। कई लोग ऐसे हैं जिन्होंने यूट्यूब पर इतना अच्छा काम किया कि उन्हें फिल्मों में भी काम मिल गया। इन्हीं में से एक हैं अजय नागर जिन्हें लोग कैरी मिनाती (Carryminati) के नाम से जानते हैं। वह हाल ही में अजय देवगन (Ajay Devgan) और अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) स्टारर फिल्म ‘रनवे 34’ (Runway 34) में नजर आ चुके हैं।
-
इसी तरह भुवन बाम भी यूट्यूब का चर्चित चेहरा हैं और उनके 25 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं। वह शाॅर्ट फिल्म ‘प्लस माइनस’ में दिव्या दत्ता संग नजर आ चुके हैं। इसके अलावा भी वह कुछेक सीरीज में नजर आए हैं।
-
मोस्टलीसेन के नाम से यूट्यूब चैनल चलाने वाली प्राजक्ता कोहली जल्द ही फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर मुख्य भूमिका में हैं। यह फिल्म 24 जून को रिलीज होनी है।
-
साहिल खट्टर ‘खट्टरनाक’ नाम से यूट्यूब चैनल चलाते हैं। वह कई टीवी शो को होस्ट कर चुके हैं और हाल ही में रिलीज हुई रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ’83’ में सैयद किरमानी का किरदार भी निभा चुके हैं।
-
हर्ष बेनीवाल की यूट्यूब पर काफी फैन फॉलोइंग है। वह फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ में टाइगर श्रॉफ के दोस्त का रोल प्ले कर चुके हैं।
-
भावीन भानुशाली शॉर्ट वीडियो और यूट्यूब स्टार हैं। उन्होंने अजय देवगन स्टारर फिल्म ‘दे दे प्यार दे’ में उनके बेटे का रोल किया था।
-
कनन गिल 2017 में सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म ‘नूर’ में नजर आए थे। कनन को उनकी कॉमेडी वीडियो के लिए जाना जाता है। वह अक्सर स्टैंड अप कॉमेडी करते नजर आते हैं। (All Photos: Social Media)