-
बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस वर्ल्ड ऐश्वर्या राय बच्चन इन दिनों ‘पेरिस फैशन वीक’ के ‘लोरियल’ शो को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। कई सालों तक ‘लोरियल’ की भारतीय एम्बेसडर रहने के नाते ऐश्वर्या हर साल इस इवेंट का हिस्सा बनती रही हैं। (Source: @aishwaryaraibachchan_arb___/instagram)
-
इस साल भी एक्ट्रेस ने गोल्डन शिमरी गाउन में अपना जलवा बिखेरा। इस दौरान की उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इस मौके पर एक्ट्रेस का लुक और स्टाइल उनके फैंस को बहुत पसंद आया। (Source: @aishwaryaraibachchan_arb___/instagram)
-
वहीं अब फेमस मेकअप आर्टिस्ट बुबाह अल्फियन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है। इस दौरान एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर के फ्लोरल एंब्रॉयडरी ड्रेस में नजर आईं। (Source: @bubahalfian/instagram)
-
बुबाह ने अपने इस पोस्ट के साथ कैप्शन में एक प्यारा सा नोट भी लिखा है। आर्टिस्ट ने लिखा, “मैं ऐश्वर्या राय बच्चन का तब से फैन हूं जब उन्हें मैंने ‘जीन्स’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘देवदास’, ‘जोश’, ‘ढाई अक्षर प्रेम के’, ‘ताल’, ‘ऐ दिल है मुश्किल’ जैसी फिल्मों में देखा था।” (Source: @aishwaryaraibachchan_arb___/instagram)
-
उन्होंने आगे लिखा, “मैं ऐश्वर्या राय बच्चन से मिलने के लिए बहुत आभारी हूं। वह बहुत दयालू हैं और मैं उनसे मिलकर खुशी से रोने लगा। जब मैंने ऐश्वर्या के साथ तस्वीर ली तो उन्होंन कहा – ‘तुमने कर दिखाया’।” इसके साथ ही आर्टिस्ट ने ऐश्वर्या की खूब तारीफ की। (Source: @bubahalfian/instagram)
-
आर्टिस्ट ने इसके साथ लोरियल पेरिस को भी शुक्रिया कहा जिनके इंन्वीटेशन की वजह से वो ऐश्वर्या राय से मिल सके। उन्होंने कहा कि वो बहुत लंबे समय से ऐश्वर्या राय को पसंद करते हैं। यहां तक की उन्होंने अपने घर में फिल्म देवदास से ऐश्वर्या की ब्लू साड़ी वाला पोस्टर भी लगा रखा था। (Source: @aishwaryaraibachchan_arb___/instagram)
-
इसके साथ ही बुबाह ने यह भी बताया कि उन्होंने ऐश्वर्या की वजह से हीं मेकअप आर्टिस्ट और डिजाइनर बनने का करियर चुना। ऐश्वर्या की खूबसूरती ने उन्हें इंस्पायर किया है। ऐश्वर्या के साथ-साथ बुबाह आराध्या से भी मिले थे। उन्होंने आराध्या को मेकअप ब्रश गिफ्ट किया। बता दें, आराध्या भी अपनी मां ऐश्वर्या राय के साथ पेरिस फैशन वीक में गई थीं। (Source: @aishwaryaraibachchan_arb___/instagram)
-
बता दें, बुबाह इंडोनेशिया से हैं और कई बड़े सेलेब्स उनके क्लाइंट हैं। ब्यूटी इंडस्ट्री में बुबाह एक बड़ा नाम है। (Source: @bubahalfian/instagram)
