-
टीवी सीरियल '24' की एक्ट्रेस सपना पब्बी ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म खामोशियां से की थी। सपना इन दिनों अपनी वेबसीरीज 'ब्रीद' को लेकर चर्चा में हैं। सपना ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने बोल्ड सीन्स वाली फिल्म खामोशियां अपने पिता से पूछ कर साइन की थी। उन्होंने बताया कि वह उस वक्त अपनी रूममेट के साथ बैठी थीं और उनकी रूममेट ने उनसे पूछा कि तेरे पिता का रिएक्शन क्या होगा जब उन्हें पता चलेगा कि तू इस तरह की फिल्म कर रही है। इस पर पब्बी ने अपने पिता को फोन करके सीधे पूछा कि मुझे एक फिल्म ऑफर हुई है जिसमें कई सारे बेडरूम सीन्स हैं। पब्बी ने बताया कि यह सुनकर उनके पिता चुप रहे। इसके बाद पब्बी ने उनसे आगे कहा कि पापा इस तरह के सीन्स करीना कपूर फिल्म कुर्बान में कर चुकी हैं और प्रियंका चोपड़ा फिल्म ऐतराज में। पब्बी ने बताया कि मेरे पिता ने उस वक्त मना तो नहीं किया लेकिन वह कुछ बोले भी नहीं। मुझे लगता है कि वह इस बारे में मुझसे कभी बात नहीं करेंगे और मुझे भी नहीं करनी है।
-
इसी इंटरव्यू में पब्बी ने कहा कि वह भले ही लंदन में पली-बड़ी हैं लेकिन उनका परिवार पूरी तरह से देसी है। उन्होंने कहा कि उनके पिता अक्सर उन्हें काम से जुड़े टिप्स देते रहते हैं। उनके पिता उन्हें बताते हैं कि राजनीति से जुड़े बयान देने से बचना चाहिए।
-
सपना ने कहा कि उनके पिता उनसे कहते हैं कि सपना झंडा लेकर वह किसी आंदोलन का हिस्सा नहीं बनें।
-
जहां तक सपना के आने वाले प्रोजेक्ट्स का सवाल है तो 2 मार्च को उनकी फिल्म 'ड्राइव' रिलीज होने जा रही हैं। इस फिल्म में वह सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिस के साथ नजर आएंगी।
-
टीवी सीरियल 24 में सपना ने अनिल कपूर के साथ काम किया था। इस बारे में उन्होंने कहा- अनिल जी से मैंने बहुत कुछ सीखा। जहां तक बात ब्रीद की है तो आर. माधवन और अमित साद ने मुझे कभी यह अहसास नहीं होने दिया कि मैं नई हूं।
-
सपना ने कहा कि वह बचपन से एक्ट्रेस नहीं बनना चाहती थीं। जब वह छोटी थीं तो वह एयर होस्टेस बनने का सपना देखती थीं। हालांकि उनके पिता ने उन्हें यह साफ कह दिया कि यह खयाल दिमाग से निकाल दें।
-
अपने पिता की तुलना सपना ने फिल्म दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के अम्बरीश पुरी से करते हुए कहा कि वह बहुत ही सख्त मिजाज हैं और बहुत देसी हैं।
-
अपने पिता के बारे में सपना ने कहा कि जैसे ही वह घर के भीतर आते हैं म्यूजिक और टीवी बंद कर दिया जाता है।
-
सपना ने कहा कि जब उन्होंने पहली बार अपने पिता के सामने एक्टिंग की बात कही थी तो उन्होंने जम कर डांट लगाई थी।
