-

साल 2025 को खत्म होने में अब ज्यादा दिन नहीं बचा है। अगले साल की शुरुआत के साथ ही कई सारी फिल्में भी दस्तक देने वाली हैं। आइए जानते हैं जनवरी में कौन-कौन सी बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं। (Photo: Prabhas/FB)
-
1- इक्कीस (Ikkis)
हिस्टोरिकल बायोग्राफिकल वॉर ड्रामा इक्कीस नए साल आगाज पर ही रिलीज हो रही है। 1 जनवरी आने वाली इस फिल्म में धर्मेंद्र, अगस्त्य नंदा, जयदीप अहलावत और दीपक डोबरियाल जैसे सितारे नजर आएंगे। (Photo: Jaideep Ahlawat/Insta) -
2- द राजा साब (The Raja Saab)
प्रभास स्टारर फिल्म द राजा साब 9 जनवरी को रिलीज हो रही है। यह एक रोमांटिक हॉरर कॉमेडी फिल्म है जिसमें निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, संजय दत्त और बोमन ईरानी जैसे कलाकार नजर आएंगे। (Photo: Prabhas/FB) -
3- जन नायगन (Jana Nayagan)
अगले साल 9 जनवरी को ही सिनेमाघरों में थलापति विजय की पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा फिल्म जन नायगन भी रिलीज हो रही है। इसमें उनके साथ बॉबी देओल भी नजर आएंगे। (Photo: actorvijay/Insta) -
4- पराशक्ति (Parasakthi)
एक्शन ड्रामा फिल्म पराशक्ति 10 जनवरी को रिलीज हो रही है। यह फिल्म तमिल और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी। फिल्म में शिवकार्तिकेयन, श्रीलाल और जयम रवि जैसे साउथ के सितारे नजर आएंगे। (Photo: Sivakarthikeyan Doss/Insta) -
5- भारत महासयुलाकु विग्न्यापति (Bhartha Mahasayulaku Wignyapthi)
रवि तेजा स्टारर ये तेगुलु फिल्म 12 जनवरी को रिलीज होगी। (Photo: Ravi Teja/FB) -
6- बॉर्डर 2 (Border 2)
सनी देओल, वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ, अङान शेट्टी स्टारर फिल्म बॉर्डर 2 सिनेमाघरों में 23 जनवरी को रिलीज होने वाली है। (Photo: Sunny Deol/Insta) -
7- हॉन्टेड 3D: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट (Haunted 3D: Ghosts of the Past)
विक्रम भट्ट की हॉरर सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हॉन्टेड 3D: घोस्ट्स ऑफ द पास्ट अगले साल 30 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म महाक्षय चक्रवर्ती और चेतना पांडे जैसे सितारे नजर आएंगे।