-

बॉलीवुड अभिनेता संजय दत्त पिछले सप्ताह आगरा में देखा गया था, जहां वह उनकी आने वाली फिल्म 'भूमि' शूटिंग कर रहे थे। अब हाल ही में उनको फतेहपुर सीकरी में देखा गया। आगरा शहर के बारे में जानकारी रखने वाले लोगों का मानना है कि राजसी ताज महल का दौरा करने के बाद, यह जरूरी है कि आप फतेहपुर सीकरी की यात्रा करें। ऐसा माना जाता है कि ताजमहल और आगरा के किले की खूबसूरती आपको इसे बार बार देखने के लिए मजबूर एक करती है। एक बार घूमने के बाद आप बस यहां से वापस नहीं लौटना चाहेंगे। ऐसा लगता है कि संजय दत्त भी इस बात को मान गए लगते हैं। (Source: Photo by APH images)
-
संजय दत्त अपनी फिल्म भूमि की शूटिंग के लिए आगरा में दिखे थे। फिल्म में फ़तेहपुर सीकरी के भी शॉट्स होंगे, इसका अंदाजा किसी को नहीं था। या हो सकता है वे सिर्फ एक पर्यटक की तरह पहुंचे हों है। राजकुमार हिरानी इन दिनों संजय दत्त के जीवन शैली पर फिल्म भी बना रहे हैं। राजकुमार हिरानी, जो उनके अच्छे दोस्त हैं और वे मुन्नाभाई फ्रेंचाइजी और पीके जैसे फिल्मों में भी उनके साथ काम कर चुकें है। (Source: Photo by APH images)
-
सिर पर टोकरी के रख कर चलते हुए संजय दत्त। (Source: Photo by APH images)
-
संजय दत्त की किले के अंदर की एक तस्वीर। (Source: Photo by APH images)
इस दौरान नमाज की मुद्रा में संजय दत्त। (Source: Photo by APH images) संजय दत्त किले से बाहर निकलते हुए । (Source: Photo by APH images)