-
बॉलीवुड की इन रियल लाइफ कपल्स की लव स्टोरी में वक़्त के साथ परेशानियां आती रही लेकिन इन कपल्स ने अपने बुरे वक़्त को अपना ढाल बनाया। आम लोगों की तरह ही कई बॉलीवुड के स्टार्स ने भी अपनी निजी ज़िन्दगी में उतार चढाव देखें हैं। किसी के अफेयर ने सुर्खियां बटोरी तो कोई अन्य कारणों से चर्चा में था। बुरे वक़्त में इन स्टार्स पत्नियों ने इनका साथ नहीं छोड़ा और हाथों में हाथ थाम कर मुसीबतों का सामना भी किया। जानते हैं ऐसे सेलेब्रिटी कपल के के बारे में जिन्होंने बुरे वक़्त में भी कभी एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ा। (Source- social media)
-
अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की लव स्टोरी फिल्म 'जंजीर' के सेट पर शुरू हुई। 'चट मंगनी पट ब्याह' की कहावत अमिताभ बच्चन और जया की शादी के लिए फिट बैठती हैं । साल 1973 में अमिताभ और जया की शादी हो गयी। शादी के कुछ सालों के बाद बिग बी का नाम मशहूर अभिनेत्री रेखा के साथ जुड़ने लगा। इनकी प्रेम कहानी 'दो अनजाने' के सेट से शुरू हुई। इतना ही नहीं ऋषि कपूर और नीतू सिंह की शादी के वक़्त रेखा को सिन्दूर और मगलसूत्र पहने हुए देखा गया था। अमिताभ और रेखा का रिश्ता भी कुछ समय के बाद टूटता हुआ नजर आया। आज अमिताभ और जया एक साथ खुशहाल लाइफ जी रहे हैं। (Source- social media)
-
धर्मेन्द्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी ‘तुम हसीन मैं जवान के’ सेट्स से शुरू हुई। क्यूंकि धर्मेन्द्र पहले से शादी शुदा थे और उनके दो बेटे थे इसलिए हेमा ने पहले धर्मेन्द्र से दूरी बना ली थी। लेकिन बाद में वो धर्मेद्र से प्यार करने लगीं। एक समय हेमा के पिता इनकी इस रिलेशन से खुश नहीं थे और वो नहीं चाहते थे की हेमा धर्मेन्द्र से शादी करें। इतना ही नहीं धर्मेन्द्र की पहली पत्नी ने उन्हें तलाक देने से मना कर दिया। लेकिन घरवालों की परवाह ना करते हुए धर्मेन्द्र और हेमा ने 1980 में शादी कर ली। इतना ही नहीं इन्दोंनो ने धर्म परिवर्तन भी कर लिया। पहले इनका निकाह हुआ फिर शादी हुई। आज भी इनकी जोड़ी यंग जेनेरेशन के लिए मिसाल बनी हैं। (Source- social media)

दिलीप कुमार और सायरा बानू की ये एवरग्रीन जोड़ी हैं। दोनों ने तब शादी करने का फैसला किया जब ये दोनों अपने करियर की उचाईयों में थे। दिलीप कुमार 44 साल के थे और सायरा बानू 22 साल लेकिन इनके प्यार ने उम्र के इतने बड़े फासले को नहीं देखा । इनकी शादी ने पूरी इंडस्ट्री को सरप्राइज कर दिया।आज इनकी शादी को पुरे 50 साल हो गए हैं। (Source- social media) -
ऋषि कपूर और नीतू सिंह की जिंदगी रील लाइफ रोमांस से रियल लाइफ में बदली , जब उन्होंने 1980 में शादी कर ली। लेकिन इनकी शादी में 1990 में काफी उतार चढाव आये। ऋषि कपूर के गुस्सैल स्वाभाव और शराब की पूरी लत से नीतू काफी परेशान थी । इतना ही नहीं नीतू सिंह ने ऋषि कपूर पर डोमेस्टिक वायलेंस का केस दर्ज कर दिया था। लेकिन नीतू ने एक बार से अपनी इस शादी को एक नयी शुरुआत देने की कोशिश की और इनकी शादी भी सफल शादियों में से एक हैं। (Source- social media)
-
फिल्मों में आने से पहले ही शाहरुख़ खान, गौरी को लम्बे समय तक डेट कर रहे थे। इनकी लव स्टोरी में बॉलीवुड फिल्मों की तरह काफी सारा मसाला था। जाती और धर्म की बाधाएं, घरवालों का इनकार, लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप जैसी परेशानिओं के बावजूद शाहरुख़ अपने सुपर स्टार स्टेटस से पहले ही शाहरुख़ ने गौरी से शादी कर ली। खबरों की माने तो एक समय था जब इनकी शादी भी कुछ उतार चढाव से गुजर रही थी। फिर बाद में शाहरुख़ खान का नाम प्रियंका चोपड़ा से भी जोड़ा गया। इसके बारें में मीडिया में काफी ख़बरें आने लगी जिनसे इनकी बीच दूरियां देखने को मिली। लेकिन ख़बरें सिर्फ ख़बरें होती हैं। जो हवा की तरह आती हैं और चली जाती हैं। आज शाहरुख़ खान और गौरी की जोड़ी बॉलीवुड की बेमिसाल जोड़ियों में से एक हैं। (Source- social media)
-
बोनी कपूर के लिए ये लव एट फर्स्ट साईट था। श्रीदेवी ने शुरू में इस रिलेशन को नहीं स्वीकारा। लेकिन काफी वक्त के बाद आखिरकार श्रीदेवी ने बोनी कपूर से शादी करने का फैसला किया। जब ये बात मीडिया में आई तो सबको काफी शॉक लगा क्यूंकि बोनी पहले से शादी शुदा थे और उन्हें अपनी पहली शादी से दो बच्चें थे। श्रीदेवी और बोनी ने 1996 में शादी कर ली। इनकी शादी को 20 साल से ज्यादा हो चुके हैं पर आज भी दोनों एक 'न्यूली वेड कपल' की तरह पेश आते हैं। (Source- social media)