-
भोजपुरी सिनेमा ने हमेशा ही बॉलीवुड के बड़े सितारों को अपनी ओर आकर्षित किया है। जहां एक ओर बॉलीवुड की फिल्में दुनियाभर में चर्चित हैं, वहीं भोजपुरी फिल्मों में भी कई बॉलीवुड के दिग्गज सितारों ने अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया है। आइए जानते हैं उन बॉलीवुड सुपरस्टार्स के बारे में जिन्होंने भोजपुरी फिल्मों में काम किया है और वहां भी अपनी छाप छोड़ी है। (Still From Film)
-
अमिताभ बच्चन
बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन ने भोजपुरी सिनेमा में भी अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया। उन्होंने फिल्म ‘गंगा’, ‘गंगोत्री’ और ‘गंगा देवी’ जैसी भोजपुरी फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। इन फिल्मों में उनका अभिनय शानदार रहा और उन्होंने भोजपुरी सिनेमा को एक नई दिशा दी। (Still From Film) -
मिथुन चक्रवर्ती
मिथुन चक्रवर्ती बॉलीवुड के एक और सुपरस्टार हैं जिन्होंने भोजपुरी सिनेमा में भी अपनी अदाकारी दिखाई है। उन्होंने फिल्में जैसे ‘सौतेले भाई’ और ‘भोले शंकर’ में काम किया। मिथुन का अभिनय हमेशा ही दर्शकों को आकर्षित करता है और उनकी ये भोजपुरी फिल्में भी दर्शकों के बीच चर्चित रही हैं। (Still From Film) -
धर्मेंद्र
बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र ने भी भोजपुरी सिनेमा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने ‘देस परदेस’, ‘इंसाफ की देवी’, ‘दरिया दिल’ और ‘दुश्मन के खून पानी हा’ जैसी कई भोजपुरी फिल्मों में काम किया। उनका अभिनय आज भी दर्शकों को याद आता है और भोजपुरी सिनेमा में उनके योगदान को हमेशा सराहा जाएगा। (Still From Film) -
शत्रुघ्न सिन्हा
भोजपुरी सिनेमा में शत्रुघ्न सिन्हा का नाम भी काफी सम्मान के साथ लिया जाता है। उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘राजा ठाकुर’ में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया। शत्रुघ्न सिन्हा का खास अंदाज और डायलॉग डिलीवरी हमेशा ही दर्शकों को पसंद आता है, और इस फिल्म में उनका अभिनय प्रशंसा का पात्र रहा। (Still From Film) -
जैकी श्रॉफ
बॉलीवुड के फेमस एक्टर जैकी श्रॉफ ने भोजपुरी फिल्म ‘बलिदान’ में अभिनय किया है। इस फिल्म में उनका अभिनय उल्लेखनीय था और उन्होंने भोजपुरी सिनेमा में भी अपनी छाप छोड़ी। जैकी श्रॉफ के अभिनय के कायल सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, बल्कि भोजपुरी दर्शक भी हैं। (Photo Source: FIlm Poster) -
हेमा मालिनी
बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी ने भी भोजपुरी सिनेमा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने फिल्म ‘गंगा’ में अमिताभ बच्चन के साथ काम किया। उनकी खूबसूरती और अभिनय ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में एक नया आयाम जोड़ा और दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। (Photo Source: FIlm Poster) -
अजय देवगन
बॉलीवुड के एक्शन हीरो के तौर पर प्रसिद्ध अजय देवगन ने भी भोजपुरी सिनेमा में अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया। उन्होंने भोजपुरी फिल्म ‘धरती कहे पुकार के’ में काम किया। इस फिल्म में अजय देवगन का अभिनय दर्शकों के बीच सराहा गया और उनकी एक्शन स्किल्स ने भी दर्शकों को प्रभावित किया। (Still From Film) -
भूमिका चावला
‘तेरे नाम’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर सबका दिल जीतने वाली भूमिका चावला ने भोजपुरी फिल्मों में भी काम किया है। उन्होंने फिल्म ‘गंगोत्री’ से भोजपुरी सिनेमा में डेब्यू किया था। इस फिल्म में उनके अपोजिट मनोज तिवारी थे। (Photo Source: FIlm Poster)
(यह भी पढ़ें: Crushology 101 से Karma तक, रोमांस-मिस्ट्री और इमोशनल रीयूनियन से भरपूर हैं अप्रैल के ये 7 K-Drama, देखें पूरी लिस्ट)