-
रामायण में श्रीराम, लक्ष्मण, रावण, सीता, हनुमान के अलावा त्रिजटा की भूमिका भी बेहद अहम रही है। कहने को भले ही त्रिजटा एक राक्षसी थी लेकिन उसका हृदय बेहद उदार और दयालु था। रामायण में लंका साम्राज्य में रावण, मंदोदरी, शूर्पणखा, विभीषण, मेघनाथ, कुंभकर्ण के बाद त्रिजटा एक अहम किरदार है। रामायण के इस खास किरदार को लेकर खबरें सामने आईं कि त्रिजटा का रोल किसी और ने नहीं बल्कि आयुष्मान खुराना की सास ने निभाया था। इस तरह की रिपोर्ट्स के बाद आयुष्मान खुराना की पत्नी ताहिरा कश्यप सामने आईं और इस बात से साफ इनकार किया।
-
ताहिरा की मॉम का नाम अनीता कश्यप है, यह वो शख्सियत हैं जो मीडिया और सोशल मीडिया से हमेशा दूरियां बनाए रखती हैं।
-
ताहिरा कश्यप ने ट्वीट कर बताया कि रामायण में त्रिजटा का रोल उनकी मां ने निभाया था ये चर्चा सरासर गलत है।
-
उन्होंने ट्वीट किया- 'रामायण में अनीता कश्यप (ताहिरा की मां) मेरी मां को लेकर आ रही इस तरह की रिपोर्ट्स में कोई सच्चाई नहीं है।
-
'मेरी मां एक शिक्षाविद थीं और उनका शो से कोई कनेक्शन नहीं है, कुछ भी।'