-

हाल ही में कुछ बॉलीवुड सितारों को मुंबई में देखा गया जो आजकल अपनी लाईफ में काफी वयस्त हैं। इनमें आमिर खान, श्रद्धा कपूर, कृति सेनन, हुमा कुरेशी, बिपाशा बसु और करण सिंह ग्रोवर शामिल थे। आमिर खान जो कुछ समय पहले आई फिल्म दंगल में पहलवान की भूमिका में नजर आए थे एक बार फिर से वापस स्लिम और फिट लुक्स में दिखाई दिए। वहीं दूसरी तरफ श्रद्धा कपूर जो कि फिल्म हाफ गर्लफैंड में नजर आने वाली हैं, निर्माता एकता कपूर के साथ हैंगऑउट करती दिखीं। साथ ही कृति सेनन को भी देखा गया जो कि कैजुअल आउटफिट में क्यूट दिख रहीं थीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
श्रद्धा कपूर इन दिनों अपनी आने वाली दो प्रत्याशित फिल्मों में काफी व्यसत हैं। एक तरफ श्रद्धा फिल्म हसीना में दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के जीवन शैली में हसीना के किरदार को खेलने के लिए बारीकियों पर काम कर रही है, वहीं दूसरी तरफ मोहित सूरी द्वारा निर्देशित हाफ गर्लफैंड पर भी काम कर रही है, जिसमें वे अभिनेता अर्जुन कपूर के साथ पहली बार नजर आने वाली हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
आमिर खान की फिल्म दंगल ने एक और बिजनेस डील हासिल कर लिया है। नेटफ्लिक्स इंडिया ने 20 करोड़ रुपये की भारी राशि के लिए दंगल के डिजिटल अधिकार खरीदे हैं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
अभिनेत्री कृति सेनन जो कि कैजुअल आउटफिट काफी क्यूट लग रहीं थी, जरा जल्दी में दिखाई दीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)
-
बिपाशा बसु,पति करन सिंह ग्रोवर के साथ वयस्त दिखीं। (स्रोत: Varinder चावला द्वारा फोटो)
-
हुमा कुरैशी गुरिंदर चड्ढा की वाइसराय हाउस में नजर आऐगीं। (Source: Photo by Varinder Chawla)