-
दिवाली का जश्न पूरे देशभर में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया है। बॉलीवुड सितारों ने भी दिवाली त्योहार को बड़े ही धूमधाम से मनाया है। बॉलीवुड अभिनेत्रियों की कुछ तस्वीरें सामने आई है जिसमें ये अदाकाराएं दिवाली के मौके पर पारंपरिक पोशाक में नजर आ रही हैं। आइए जानते हैं दिवाली के मौके पर किसने क्या पहना: (Photo: @shraddhakapoor/Insta)
-
दिवाली के मौके पर श्रद्धा कपूर गोल्डन अनारकली सूट में नजर आईं जिसमें वो बेहद खूबसूरत लग रही हैं। (Photo: @shraddhakapoor/Insta)
-
आलिया भट्ट दिवाली का सेलिब्रेशन अपने परिवार के साथ मनाया। इस दौरान वो 30 साल पुरानी रितु कुमार की आर्काइव साड़ी में नजर आईं। इस दौरान करीना कपूर खान और आलिया भट्ट यूं पोज देती नजर आईं। (Photo: @aliaabhatt/Insta)
-
अनन्या पांडे इस मौके पर अपनी फैमिली के साथ नजर आईं। सूट में अदाकारा का सादगी भरा अंदाज देखने को मिल रहा है। (Photo: @ananyapanday/Insta)
-
दिवाली के मौके पर सोनम कपूर कुर्ता-पायजामा सेट में बेहद खूबसूरत नजर आईं। उन्होंने अपने लुक को दुपट्टे, कढ़ाई वाले क्लच और डार्क ब्राउन जुत्तियों के साथ पूरा किया था। (Photo: sonamkapoor/Insta)
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी दिवाली के मौके पर नीयॉन ग्रीन कलर से सलवार सूट पहना था जिसमें वो बेहद मासूम लग रही हैं। (Photo: @rashathadani/Insta)
-
बॉलीवुड अभिनेत्री कृति सेनन दिवाली के मौके पर लाल रंग के लहंगे में नजर आईं जिसमें वो काफी सिजलिंग लुक देती दिखीं। (Photo: @kritisanon/Insta)
-
नेहा धूपिया ने दिवाली का त्योहार अपने परिवार संग मनाया। इस दौरान अभिनेत्री अपने पति और अभिनेता अंगद बेदी संग रोमांटिक पोज देती दिखीं। (Photo: @nehadhupia/Insta)
-
दिवाली के मौके पर रकुल प्रीत कौर लाल रंग के लहंगे में नजर आईं जिसमें वो बेहद स्टनिंग लग रही हैं। (Photo: @rakulpreet/Insta)
-
दिवाली के मौके पर भूमि पेडनेकर भी ट्रेडिशनल आउटफिट में नजर आईं। हालांकि, साल 2025 की दिवाली अभिनेत्री ने अमेरिका के एटलांटा में स्थित BAPS Shri Swaminarayan Mandir Atlanta में मनाई। (Photo: @Bhumi Pednekar/FB) आलिया भट्ट-रणबीर कपूर ने परिवार और दोस्तों के साथ मनाई दिवाली, सामने आई खूबसूरत तस्वीरें