-
बॉलीवुड की जानी-मानी सिंगर सुनिधि चौहान भले ही लाइमलाइट से दूर रहती हों लेकिन अपनी आवाज के जरिए वह करोड़ों दिलों पर राज करती हैं। इन दिनों वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुनिधि का रिश्ता टकराव के बीच चल रहा है। 8 साल बाद वे अपने पति से तलाक लेना चाहती हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार दावा किया जा रहा है कि सुनिधि चौहान और उनके म्यूजिक डायरेक्टर पति हितेश सोनिक की शादी शुदा जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है लिहाजा दोनों ने अलग होने के फैसला लिया है। हालांकि अभी तक सुनिधि और उनके पति ने ऐसा कोई बयान नहीं दिया है। (All Photos- Instagram)
-
बता दें कि सुनिधि ने साल 2012 में हितेश से शादी की थी और दोनों का दो साल का एक बेटा है जिसका नाम तेग है।
खबरों के अनुसार बताया जा रहा था कि सुनिधि और हितेश पिछले कुछ दिनों से अलग रह रहे हैं और अपने अलग होने की खबरों को फिलहाल सीक्रेट ही रखना चाहते हैं। बॉम्बे टाइम्स के मुताबिक जब इस मामले को लेकर सुनिधि से सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जवाब देना मुनासिब नहीं समझा। जबकि उनके पति हितेश ने इस तरह की खबरों को बेबुनियाद करार दिया है। बकौल सुनिधि वे इस मामले पर फिलहाल कोई कमेंट नहीं करना चाहती हैं जबकि हितेश का कहना है कि, इस बात में जरा भी सच्चाई नहीं है। हालांकि जब उन्हें बताया गया कि सुनिधि ने इस पर कोई भी कमेंट करने से मना कर दिया है तो हितेश ने कहा कि सुनिधि ने इस बारे में सोचा भी नहीं होगा कि ऐसी खबरें भी बनेंगी। ऐसे में उन्हें कुछ समझ नहीं आया होगा। -
मीडिया से बात करते हुए हितेश ने कहा, "हम दोनों एक साथ एक ही छत क नीचे रह रहे हैं.. मैं घर की साफ सफाई में इतना बिजी रहता हूं कि मेरे पास ऐसी खबरे पढ़ने का भी समय नहीं है। हमने लॉकडाउन के दौरान घर के कामों को बांटा हुआ है। हो सकता है कि वो मेरी साफ सफाई से खुश ना हो जिसके कारण ऐसी खबरें आ रही हैं।"
-
हालांकि सुनिधि के इंस्टाग्राम पर गौर करें तो वहां भी वे अपने पति के साथ काफी लंबे वक्त से कोई पोस्ट शेयर नहीं करतीं। जबकि आए दिन ही वे अपने बेटे संग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं।
-
अपने बेटे तेज संग सुनिधि के पति हितेश
-
हितेश से पहले सुनिधि ने बॉबी खान से 2002 शादी की थी। हालांकि 2003 में दोनों का तलाक हो गया था।
