-
बॉलीवुड सितारों की लाइफस्टाइल भला कौन नहीं फॉलो करना चाहता। करोड़ों और लाखों में कमाने वाले ये सितारे बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। लेकिन एक एक्टर ऐसा भी है जिसे इंडस्ट्री का सबसे कंजूस टैग मिला हुआ है। (Chunky Panday/Insta)
-
दरअसल, एक बार ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ पर कोरियोग्राफर और डायरेक्टर फराह खान और अनिल कपूर मेहमान बनकर आए थे । इस दौरान कपिल शर्मा ने पूछा था कि दोनों में से सबसे ज्यादा कंजूस कौन है। (Farah Khan/FB)
-
इसपर फराह खान ने कहा था कि अनिल कपूर काफी दरियादिल हैं। लेकिन वो ये जरूर बता सकती हैं कि इंडस्ट्री का सबसे कंजूस एक्टर कौन है। फराह खान ने कपिल शर्मा को बताया कि चंकी पांडे सबसे कंजूस व्यक्ति हैं और ये उन्होंने साबित भी किया था। (Farah Khan/FB)
-
फराह खान फोन कर चंकी पांडे से 500 रुपये मांगती हैं। चंकी पांडे का जवाब होता है कि … तो एटीएम पर जाओ, मेरे पास नहीं है। फिर फराह खान कहती हैं कम से कम 50 रुपये दे दो। चंकी पांडे… हैलो? कौन, क्या चाहिए कहकर बात को घुमाने लगते हैं। ऐसे में फराह ने ये साबित किया था कि चंकी पांडे इंडस्ट्री के सबसे कंजूस व्यक्ति हैं। (Chunky Panday/Insta)
-
कपिल शर्मा के ही शो में एक बार अक्षय कुमार ने भी खुलासा किया था कि चंकी पांडे ने साउथ अफ्रीका में एक दुकान वाले से सलमान खान के नाम पर पैसे लिए थे। (Chunky Panday/Insta)
-
दरअसल, दोनों साउथ अफ्रीका में एक शो कर रहे थे। उन दौरान एक दुकानदार ने चंकी पांडे से कहा था कि वो अगर सलमान खान को उसके शॉप पर ले आते हैं तो उन्हें 50 हजार डॉलर देंगे। (Salman Khan/FB)
-
इसके बाद चंकी पांडे सलमान खान को उस शॉप पर ले गये जहां उन्होंने शॉपिंग भी की। कुछ दिनों बाद सलमान खान और बाकी स्टार्स को पता चला कि चंकी पांडे ने दुकान वाले से इसके लिए पैसे लिए थे। (Chunky Panday/Insta)
-
सिर्फ इतना ही नहीं चंकी पांडे को एक बिजनेसमैन के मरने पर रोने के लिए 5 लाख रुपये का ऑफर मिला था। हालांकि, चंकी पांडे खुद तो नहीं गए लेकिन अपनी जगह उन्होंने उसकी शोक सभा में किसी और एक्टर को भेज दिया था। (Chunky Panday/Insta)