-
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज अभिनेता सैफ अली खान इस वक्त मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं। सैफ अली खान के बांद्रा स्थित घर में रात करीब 2:30 बजे चोरी की कोशिश की गई। इस दौरान सैफ अली खान पर चोर ने हमला भी कर दिया और उन्हें चोट भी लगी है। (Photo: Saif Ali Khan/Insta)
-
फिलहाल उनका लीलावती अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं, घर के अंदर चोर कैसे दाखिल हुआ इसकी जांच चल रही हैं। (Photo: Saif Ali Khan/Insta)
-
सैफ अली खान से पहले भी कई बॉलीवुड सितारों के घर पर चोरी हो चुकी है। आइन जानते हैं किस-किस स्टार का इसमें नाम शामिल है: (Photo: Amitabh Bachchan/FB)
-
पूनम ढिल्लों
करीब एक हफ्ते पहले ही बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों के घर चोरी हुई थी। मुंबई के खार में स्थित पूनम ढिल्लों के घर से एक डायमंड नेकलेस, 35,000 रुपये कैश और कुछ अमेरिकी डॉलर चोरी हो गया था। हालांकि, बाद में चोर पकड़ा गया। (Photo: Poonam Dhillon/Insta) ये हैं बॉलीवुड के सबसे कंजूस एक्टर, सलमान खान के नाम पर ऐंठ चुके हैं पैसे- 50 रुपये भी नहीं करते खर्च -
अमिताभ बच्चन
सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के घर दो बार चोरी हो चुकी है। साल 2013 में जुहू में स्थित उनके जलसा बंगले से करीब 25 हजार रुपये कैश और साथ में कुछ गहनों की चोरी हुई थी। इससे पहले 8 हजार रुपये की चोरी हुई थी। (Photo: Amitabh Bachchan/FB) -
अजय देवगन-काजोल
अजय देवगन और काजोल के घर में भी चोरी हो चुकी है। साल 2013 में इनके घर से 17 सोने की चूड़ियां चोरी हो गई थी। हालांकि, इस मामले में उनके नौकरों को अरेस्ट किया गया था जिनके पास से 4 चूड़ियां ही बरामद हुई थीं। (Photo: Ajay Devgn/FB) -
सुष्मिता सेन
साल 2012 में सुष्मिता सेन के भी सामान की चोरी हो गई थी। हालांकि, उनके घर पर नहीं बल्कि एथेंस एयरपोर्ट पर एक उनका सामान चोरी हुआ था। (Photo: Sushmita Sen/Insta) -
अर्पिता खान
सलमान खान की बहन अर्पिता खान शर्मा के घर भी चोरी हो चुका है। उनके घर से 5 लाख से ज्यादा की कीमत का सामान, 10 ग्राम सोने का सिक्का और कुछ डिजाइनर कपड़ों की चोरी हुई थी। ये चोरी ऐसे समय में हुई थी जब वो विदेश में छुट्टियां बिताने गई थीं। (Photo: Arpita Khan sharma/Insta) अनंत-राधिका की शादी में सलमान खान ने पहनी थी इतनी महंगी घड़ी, इस कीमत में नोएडा में खरीद सकते हैं 6 फ्लैट
