-
दिल्ली विश्वविद्यालय के रामजस कॉलेज में दो छात्र संगठनों अभाविप और आइसा के बीच चल रहे विवाद में छात्रा गुरमेहर कौर को सोशल मीडिया पर मिली रेप की धमकी का विरोध करने पर और अपने शहीद पिता पर दिये गये बयान को लेकर कुछ मशहूर जानी मानी बॉलीवुड हस्तियों ने अपने विचार रखे हैं। आइये देखते हैं कि किसने क्या कहा है
-
बॉलीवुड में महानायक के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता अमिताभ बच्चन से जब गुरमेहर कौर पर सवाल पूछा गया तो अमिताभ ने कहा, 'जो मैं सोचता हूं, वो मेरे निजी विचार हैं, आपको बता दूंगा तो सार्वजनिक हो जाएगा. धन्यवाद', साथ ही अमिताभ बच्चन ने कहा है कि यदि कोई ट्विटर और फेसबुक पर है तो उसे ट्रोल के लिए तैयार रहना चाहिए।
-
गुरमेहर कौर के मामले पर जब अनुष्का से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मुझे कुछ भी बोलने की जरूरत नहीं है क्योंकि ये गलत है। और मैं इस मसले पर जो सोचती हूँ वो मैं पब्लिक डोमेन में नहीं बोलना चाहती।
-
भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने गुरमेहर कौर का पक्ष लेते हुए कहा कि लोकतंत्र में हर किसी को अपनी बात रखने की आजादी है और यह हक उससे कोई भी छीन नहीं सकता। क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा के विषय में शत्रुघ्न सिन्हा कहते हैं कि इन लोगों को भी अपनी बात लोकतंत्र में कहने की स्वतंत्रता है।
-
गुरमेहर कौर पर क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने ट्विटर पर एक तस्वीर शेयर की थी जिस पर लिखा था, ' कि दो तिहरे शतक मैंने नहीं, मेरे बल्ले ने बनाए'। यूजर्स ने सहवाग की तस्वीर की तुलना गुरमेहर कौर की उस तस्वीर से की है, जिसमें गुरमेहर ने लिखा था, 'पाकिस्तान ने मेरे पिता को नहीं मारा, जंग ने उन्हें मारा'।
-
बॉलीवुड के अभिनेता रणदीप हुड्डा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि 'वीरू ने एक जोक लिखा और मैं उस पर हंस पड़ा। लेकिन लोग मुझपर एक लड़की के खिलाफ बुरी भावनाएं फैलाने का आरोप लगा रहे हैं और आश्चर्य की बात तो ये है कि ये आरोप वो लड़की ही लगा रही है। मेरा इरादा ऐसा बिल्कुल नहीं था। और साथ ही साथ यह भी कहा अगर आप किसी चीज के खिलाफ अपनी आवाज उठाती है तो आपमें दूसरों की बात सुनने का भी साहस होना चाहिए'।
-
गुरमेहर मामले पर जावेद अख्तर ने ट्वीट किया, 'यदि कोई थोड़ा पढ़ा-लिखा खिलाड़ी या पहलवान शहीद की बेटी के खिलाफ कुछ बोलता है तो यह समझ में आता है, लेकिन पढ़े-लिखे लोगों को क्या हुआ है, यह मैं नही समझ पा रहा हूँ। मैं उस लड़की के बारे में तो नहीं जानता, लेकिन मंत्री जी मैं जानता हूं कि कौन आपके दिमाग को प्रदूषित कर रहा है'।
-
गुरमेहर मामले पर जावेद अख्तर के ट्वीट में खुद को कम पढ़ा लिखा कहे जाने पर बबीता फोगाट ने करारा जवाब दिया और ट्वीट किया कि "मैंने जब स्कूल देखा भी नहीं था तबसे भारतमाता की जय बोल रही हूं। देशभक्ति किताबों से नहीं आती"।
-
नसीरुद्दीन शाह ने रणदीप और वीरेंद्र सहवाग की आलोचना की है। नसीरुद्दीन ने कहा कि 'गुरमेहर एक बहादुर पिता की बहादुर लड़की है और उसने जो किया है वो काबिले तारीफ है। सहवाग और रणदीप ने अपनी देशभक्ति नहीं बल्कि अपनी संवेदनशीलता दर्शायी है'।
-
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर ने दिल्ली विश्वविद्यालय की छात्रा गुरमेहर कौर का समर्थन किया है। सोनम मे कहा कि बॉलीवुड के कुछ लोग गुरमेहर को गलत साबित करने में लगे हुए हैं। यह बेहद निराशाजनक है, इस देश में सभी को अपनी रॉय रखने की स्वतंत्रता है। गुरमेहर ने एक परिपक्व सोच का परिचय दिया है। और हमें उसका साथ देना चाहिये। उसे अपने पिता के बारे में खुलकर बोलने की आजादी है।
-
मशहूर फिल्म अभिनेत्री पूजा भट्ट ने भी गुरमेहर मामले पर रणदीप और सहवाग के ट्वीट पर नाराजगी जताई है, पूजा ने ट्वीटर पर सहवाग और रणदीप को फटकार लगाई। पूजा लिखती हैं कि अपने बराबरी वालों से इस तरह की बातें अच्छी लगती हैं। एक लड़की की भावनाओं से इस तरह खेलना बिल्कुल अच्छी बात नही है।