-
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में मुंबई-पुणे एक्सप्रेस-वे पर हुई सड़क दुर्घटना में अभिनेत्री शबाना आजमी घायल हो गई हैं। यह घटना शनिवार दोपहर को हुई है। पुलिस ने यह जानकारी दी। शबाना को मुंबई के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर है। रायगढ़ पुलिस ने बताया कि शबाना के पति और गीतकार जावेद अख्तर जो साथ में यात्रा कर रहे थे, उन्हें कोई चोट नहीं आई है, जबकि कार चालक को हल्की चोटें आई हैं। शबाना को पहले नवी मुंबई के एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें मुंबई के अंधेरी स्थित कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में भेज दिया गया। कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक और सीईओ डॉक्टर संतोष शेट्टी ने देर शाम को जारी बयान में कहा, ‘शबाना की हालत स्थिर है और उन्हें निगरानी में रखा गया है।’ कोकिलाबेन अस्पताल में शूबाना से मिलने पहुंची अभिनेत्री तबू (फोटो सोर्सः इंडियन एक्सप्रेस, वरिंद्र चावला)
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को सड़क दुर्घटना में घायल हो गयीं अभिनेत्री शबाना आजमी के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने ट्वीट किया, ‘सड़क दुर्घटना में शबाना आजमी के घायल होने की खबर दुखद है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’ शूबाना से मिलने पहुंची अभिनेता फरहान अख्तर (फोटो सोर्सः इंडियन एक्सप्रेस, वरिंद्र चावला) -
रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक अनिल परासकर ने बताया कि यह हादसा मुंबई से 60 किलोमीटर दूर खालापुर में उस समय हुआ जब पुणे जा रही शबाना आजमी और जावेद अख्तर की टाटा सफारी कार ट्रक से भिड़ गई। शबाना की बेटी जोया अख्तर पहुंची कोकिलाबेन अस्पताल (फोटो सोर्सः इंडियन एक्सप्रेस, वरिंद्र चावला)
अख्तर ने शुक्रवार को ही अपना 75वां जन्मदिन मनाया था। स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार चालक एक वाहन को ओवरटेक करने की कोशिश कर रहा था, उसी समय कार ट्रक से भिड़ गई। अभिनेता अनिल कपूर भी पहंची शबाना से मिलने (फोटो सोर्सः इंडियन एक्सप्रेस, वरिंद्र चावला) टेलीविजन चैनलों पर घायल शबाना को कार से बाहर उतारते हुई तस्वीर प्रसारित होने के कुछ समय अभिनेता वरुण धवन ने मीडिया से आग्रह किया कि वे इस तरह के वीडियो या तस्वीर प्रसारित नहीं करें। इसी तरह की अपील अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने भी की। अस्पताल में जाते हुए उद्योगपति अनिल अंबानी (फोटो सोर्सः इंडियन एक्सप्रेस, वरिंद्र चावला) शूबाना से मिलने कोकिलाबेन अस्पताल में पहुंची टीना अंबानी (फोटो सोर्सः इंडियन एक्सप्रेस, वरिंद्र चावला)