
क्योंकि सास भी कभी बहू थी, कसम से, थपकी प्यार की, झांसी की रानी, कैसा ये प्यार है जैसे तमाम हिट सीरियल्स में काम कर चुकीं टीवी एक्ट्रेस जया भट्टाचार्य उन एक्ट्रेसेज में शुमार हैं जिन्होंने छोटे पर्दे पर अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। हर भूमिका में वह अपनी अमिट छाप छोड़ती हैं। जया टीवी पर जितनी बढ़िया एक्ट्रेस हैं उतनी ही रियल लाइफ में वह बेहतरीन इंसान भी हैं। लॉकडाउन में रोजी-रोटी के लिए परेशान जरूरतमंद लोगों की सहायता कर जया ने साबित कर दिया कि वह एक नेक इंसान हैं। इस बात की जानकारी खुद उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर दी है। आए दिन ही जया अपने इंस्टाग्राम पर कुछ वीडियोज और पोस्ट शेयर करती रहती हैं जिनमें वह गरीबों की सेवा करती हुई दिखती हैं। हाल ही में उन्होंने कैंसर पीड़ितों के लिए एक बड़ा योगदान दिया है। (All Photos- Instagram) -
कहते हैं सिर के बाल औरतों का एक खूबसूरत गहना होते हैं और जया अपने आप से इन आभूषणों को अलग कर दिया है। ये बाल उन्होंने कैंसर पीड़ितों के लिए बचाए हैं। जया ने वीडियो भी शेयर किया है जिसमें सिर के बाल मुड़वाते दिख रही हैं।
-
जया ने पोस्ट शेयर बताया, सरप्राइज, लंबे वक्त से ये करना चाहती थी लेकिन कभी इतना मोटिवेशन नहीं मिला। ये मुझे स्वतंत्रता और अच्छे से काम करने में मदद करेगा।
जया ने पोस्ट शेयर बताया, सरप्राइज, लंबे वक्त से ये करना चाहती थी लेकिन कभी इतना मोटिवेशन नहीं मिला। ये मुझे स्वतंत्रता और अच्छे से काम करने में मदद करेगा। जया ने बाल काटने के भी कई कारण बताए। उन्होंने कहा- वो अपने बालों को संभाल कर रख रही हैं। इन्हें कैंसर मरीजों के लिए विग बनाने को देंगी। -
जया ने बाल काटने के भी कई कारण बताए। उन्होंने कहा- वो अपने बालों को संभाल कर रख रही हैं। इन्हें कैंसर मरीजों के लिए विग बनाने को देंगी। वीडियो में वह कह रही हैं, मेरी फैमिली ये बिल्कुल नहीं चाहती थी। मेरे पेरेंट्स हमेशा मुझे लंबे बाल रखने के लिए कहते हैं। कारण है जिस इंडस्ट्री में जया काम करती हैं वहां लुक्स मेटर करता है। हालांकि जया के लिए एक्टिंग ही सबसे ऊपर रही है।
-
जया न सिर्फ गरीबों को खान-पान और जरूरत की चीजें दे रही हैं बल्कि वह सड़क पर भूखे जानवरों का भी खूब खयाल रख रही हैं।
सीलियल्स के अलावा जया ने फिजा, सिर्फ तुम, देवदास, लज्जा, एक विवाह ऐसा भी जैसी तमाम फिल्मों में काम किया है। -
वह इन दिनों सभी की सहायता कर रही हैं।
-
जया पक्षियों की भी देखभाल कर रही हैं। उन्हें भी वह दाना-पानी देती हैं।
-
स्ट्रीट डॉग के साथ जया।