-
आज हम एक ऐसे अभिनेता के बारे में बात करेंगे जिन्होंने अपने करियर में करीब 40 फ्लॉप फिल्में दी है लेकिन, इसके बाद भी वो बेहद ही लग्जरी लाइफ जीते हैं। (@Aftab Shivdasani/FB)
-
दरअसल, हम बात कर रहे हैं आफताब शिवदासानी की जिनकी बॉलीवुड में शुरुआत तो अच्छी रही लेकिन बाद में फ्लॉप फिल्मों की झड़ी लग गई।
-
‘हंगामा’, ‘ग्रैंड मस्ती’, ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ और ‘क्या कूल हैं हम’ जैसी फिल्मों में अपने किरदारों के लिए मशहूर हुए आफताब शिवदासानी के पास करोड़ों की संपत्ति है।
-
आफताब शिवदासानी का जन्म साल 1978 में मुंबई में हुआ था। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत अनिल कपूर की सुपरहिट फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ से 9 साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में की थी।
-
अभिनेता ने साल 1988 की फिल्म ‘शहंशाह’ में अमिताभ बच्चन के बचपन का किरदार निभाया था। बॉलीवुड में उन्होंने लीड एक्टर के तौर पर फिल्म ‘मस्त’ से कदम रखा था और ये ब्रेक आफताब को राम गोपाल वर्मा ने दिया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी।
-
इसके बाद उनकी कुछ फिल्में हिट रहीं लेकिन मुख्य कलाकार के रूप में वो बॉलीवुड में सफल एक्टर नहीं साबित हो पाए। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो आफताब शिवदासानी ने अपने करियर में अब तक कुल 40 फ्लॉप फिल्में दी हैं।
-
आफताब शिवदासानी भले ही फिल्मी दुनिया से दूर हैं लेकिन वह आज भी आलीशान जिंदगी जीते हैं। उनके पास मुंबई में एक अपार्टमेंट है साथ ही कई लग्जरी गाड़ियां भी हैं। अभिनेता के पास 1.09 करोड़ की ऑडी आरएस 5 और 1.22 करोड़ की बीएमडब्ल्यू एक्स6 के अलावा कई और लग्जरी कारें हैं।
-
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो, आफताब शिवदासानी अपने प्रोडक्शन हाउस और अन्य इवेंट्स से हर साल करीब 3 करोड़ रुपये कमा लेते हैं। इसके अलावा वो लगभग 51 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं।
