-
ऋषि कपूर की आने वाली फिल्म कपूर एंड संस में एक बेहद बुजुर्ग किरदार में दिखेंगे। फिल्म में उनके किरदार की पहली झलक सामने आ चुकी है। जारी किये गये फोटों में ऋषि बेहद बूढ़े नजर आ रहे हैं। ऋषि ने अपने इस नये लुक का क्रेडिट अपने मेक-अप आर्टिस्ट को दिया है। इस पहले कुछ दूसरे हीरों भी अपने अजीबो-गरीब मेकअप के चलते सूर्खियों में आ चुके हैं। शाहरुख खान भी अपनी आने वाली फिल्म फैन में नये अंदाज में नजर आयेंगे देखिए बॉलिवुड के कुछ रोल जो मेकअप के चलते यादगार बन गये।
जब से ऋषि कपूर ने टविटर पर अपनी नई फोटो शेयर की हैं सब जगह उन्हीं की चर्चा है। फिल्म कपूर एंड संस में उनके किरदार की पिक्चर पर से लोग नजर हटा ही नहीं पा रहे हैं। धर्मा प्रोडेक्शन के बैनर तले बन रही इस फिल्म में आलिया भट्ट, सिदार्थ मल्होत्रा और फवाद खान मेन रोल में हैं। शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्म फैन में गौरव के किरदार में नजर आयेंगे जो फिल्म स्टार आर्यन खन्ना का डाई हार्ट फैन है। फिल्म में अपने खास मेकअप के चलते वो काफी जवान और आकर्षक लग रहे हैं। फिल्म में उनके खास गेटअप के लिए 3D तकनीक का साहारा लिया गया था। 2006 में रिलीज हुई फिल्म धूम 2 में ऋतिक रोशन एक बूढ़ी औरत के किरदार में नजर आये थे। फिल्म में क्रॉउन चुराने वाले सीन के लिए उन्होंने यह खास मेकअप किया था। अपने इस लूक के लिए उन्हें 5 से 6 घंटे मेकअप के लिए बैठने पड़ा था। दक्षिण के सुपरस्टार विक्रम ने फिल्म I में कोढ़ी, बदसूरत खलनायक का किरदार निभाने के लिए इतना जबरदस्त मेकअप किया कि उनके फैंस तक पहचान नहीं पा रहे थे। फिल्म के लिए विक्रम का मेकअप न्यूजीलेंड के आर्टिस्टों ने किया था। -
आर बाल्की की फिल्म पा में अमिताभ बच्चन ने प्रोजेरियों बिमारी से पीड़ित बच्चे का किरदार निभाया था। इस किरदार के लिए हर बार शूट से पहले बीग बी को मेकअप के लिए घंटों बैठना पड़ता था। उनके चेहरे पर आठ लेयर का मेकअप किया जाता था ताकी वो ऑरो को किरदार को यादगार बना सके।
-
फिल्म हमशकल में लड़की बने रितेश अपने बेहतरीन मेकअप के चलते एकदम रियल लग रहे थे। कई जगह तो वो फिल्म की हिरोइंस से भी ज्यादा सुंदर दिख रहे थे।
-
कलन हसन अपनी फिल्मों में किरदार के हिसाब से अलग अलग गेटअप रखने के लिए जाने जाते हैं। फिल्म अप्पू राजा में वो बोने थे तो चाची 420 में उन्होंने बूढ़ी चाची का किरदार निभाया था। फिल्म दशावतार में उन्होंने 10 अलग अलग किरदार किये थे जिनमें पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश का किरदार भी शामिल हैं।
