-
बॉबी देओल (Bobby Deol) स्टारर प्रसिद्ध वेब सीरीज आश्रम का तीसरा पार्ट (Ashram Part 3) आने को है। इस वेब सीरीज को काफी पसंद किया गया था और तीसरा पार्ट देखने के लिए भी फैंस उत्सुक हैं। इसी वेब सीरीज में पम्मी का किरदार निभाकर अदिति सुधीर पोहनकर (Aditi Sudhir Pohankar) को भी काफी पॉपुलैरिटी मिली थी। अदिति सिर्फ एक कलाकार ही नहीं हैं बल्कि उन्हें स्पोर्ट्स का भी बेहद शौक है और वह रियल लाइफ में भी खिलाड़ी रही हैं।
-
आश्रम में अदिति के पम्मी पहलवान का किरदार भी लोगों को काफी पसंद आया था जो पहले बाबा निराला की भक्त बनती है लेकिन बाद में बाबा का राज जान जाती है।
-
अदिति ने वेब सीरीज में खिलाड़ी का किरदार निभाया है लेकिन असल जिंदगी में भी वह खिलाड़ी रही हैं।
-
अदिति स्कूल में रेस मेंं हिस्सा लिया करती थीं और उन्होंने 100 व 200 मीटर की रेस में मेडल जीते हैं। वह महाराष्ट्र को रिप्रेजेंट करती थीं।
-
उनके पिता सुधीर पोहनकर और मां शोभा पोहनकर, दोनों ही एथलीट रहे हैं। उन्हींं से अदिति को खेल की प्रेरणा मिली थी।
-
अदिति आश्रम से पहले रितेश देशमुख के साथ मराठी फिल्म ‘लय भारी’ में काम कर चुकी थीं।
-
हालांकि वह वेब सीरीज ‘आश्रम’ और ‘शी’ में काम करके प्रसिद्ध हुई हैं।
-
अब ‘आश्रम’ के तीसरे पार्ट में उनका किरदार काफी महत्वपूर्ण होगा क्योंकि वह बाबा निराला का राज खोलती नजर आएंगी। (All Photos: Aditi Sudhir Pohankar Instagram)