-
Sunny Deol: सनी देओल धर्मेंद्र (Dharmendra) और प्रकाश कौर(Prakash kaur) के बेटे हैं। प्रकाश कौर को तलाक दिये बिना धर्मेंद्र ने हेमा मालिनी (Hema Malini) से शादी रचा ली थी। हेमा और धर्मेंद्र की दो बेटियां हैं- ईशा देओल (Esha Deol) और आहना देओल। सनी और बॉबी देओल (Bobby Deol) दोनों ही प्रकाश कौर के बेहद करीब हैं। प्रकाश कौर के कारण सनी ने सालों तक हेमा मालिनी से बात नहीं की थी।
-
सनी देओल अपनी मां के साथ ही रहते हैं।
-
अकसर सनी मां के साथ तस्वीरें पोस्ट करते रहते हैं।
-
मां प्रकाश कौर के साथ सनी देओल वेकेशन पर भी जाते हैं।
-
कई बार वेकेशन से दोनों की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल हुई हैं।
-
बता दें कि धर्मेंद्र और प्रकाश कौर की शादी साल 1954 में हुई थी। दोनों की चार संतान है। दो बेटे और दो बेटियां।
-
1980 में धर्मेंद्र ने प्रकाश कौर से तलाक लिये बिना हेमा मालिनी से दूसरी शादी कर ली थी। -
हेमा मालिनी सनी देओल की सौतेली मां लगती हैं। धर्मेंद्र से शादी के बाद सालों तक सनी देओल ने हेमा मालिनी से बात नहीं की थी।
-
एक ही इंडस्ट्री में रहने के बावजूद ना तो सनी और ना ही बॉबी देओल ने हेमा मालिनी के साथ कभी कोई फिल्म की।
-
सनी देओल ने यह फोटो मदर्स डे पर शेयर की थी।
-
All Photos: Social media