-
अब डायरेक्टर बनेंगे किंग खान (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
-
दरअसल भाजपा सांसद पूनम महाजन ने शाहरुख खान के बांद्रा वाले बंगले के पास बने रैंप को गिरा देने की मांग की है। (एक्सप्रेस फोटो)
-
पूनम महाजन का कहना है कि इलाके के निवासी काफी समय से रैंप की वजह से होने वाली परेशानी की ओर ध्यान दिलाते रहे हैं। (फोटो: फाइल)
-
सूत्रों की मानें तो लोगों की समस्याओं को ध्यान में रखकर ही पूनम महाजन ने बृहण्मुम्बई नगर निगम के आयुक्त सीताराम कंते को अवैध रैम्प गिराने के बारे में चिट्ठी लिखी। (फोटो: फाइल)
-
पूनम ने कहा कि इस मुद्दे को कानूनी रूप से देखने और प्रक्रियाओं का पालन करने की जरूरत है। (फोटो: बॉलीवुड हंगामा)
