-
अभिनेत्री हेमामालिनी के बीती रात एक सड़क हादसे में घायल होने के संबंध में उनके कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया गया है। (फोटो: भाषा)
-
सांसद हेमामालिनी की मर्सिडीज कार आगरा से जयपुर आते समय दौसा जिले के कोतवाली थाना इलाके में एक आल्टो कार से टकरा गयी थी जिसमें हेमामालिनी घायल हो गई। (फोटो: भाषा)
-
जबकि दूसरी कार में सवार एक बच्ची की मौत हो गई ओैर चार अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे। (फोटो: भाषा)
-
कोतवाली थाना (दौसा) के जांच अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि आल्टो कार में सवार लालसोट निवासी हनुमान खंडेलवाल ने मर्सिडीज कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। (फोटो: भाषा)
-
उन्होंने बताया कि पुलिस ने जिस कार में सांसद हेमामालिनी सवार थी उसके चालक के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279, 336, 337 और 304 के तहत मामला दर्ज कर उसे पूछताछ के लिए कल रात ही हिरासत में ले लिया । पुलिस ने मर्सिडिज कार और आल्टो कार जब्त कर ली है। (फोटो: भाषा)
-
इधर फोर्टिस अस्पताल सूत्रों के अनुसार सडक हादसे में घायल सांसद हेमामालिनी आईसीयू में भर्ती है। हेमामालिनी के सिर, कमर ,नाक में चोट लगी है। आंख के ऊपर लगी चोट से काफी खून भी निकला है। (फोटो: भाषा)