
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान आज अपना 52वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। लेकिन बढ़ती उम्र आमिर पर अपना कोई कसर नहीं छोड़ रही है। बॉलीवुड में आमिर खान ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने अब तक न जाने कितने के चहरे बदले हैं। लेकिन सबसे दिलचस्प किरदार उनके थ्री इडियट्स, फना, पीके, दंगल, सरफरोस और धूम में नजर आए। इन फिल्मों में आमिर ने अपने लुक को बदलकर साबित कर दिया कि यकीनन उनसे अच्छा परफेक्शनिस्ट कोई दूसरा नहीं है। आमिर की ये वो फिल्में हैं, जिन्होंने आज के दर्शकों के जेहन में गहरी छाप छोड़ी है। 
बॉलीवुड में 1988 में आई फिल्म कयामत से कयामत तक से करिअर की शुरुआत करने वाले उस दौर में एक चॉकलेटी हीरो थे लेकिन अब वे मिस्टर परफैक्शनिस्ट बन गए हैं। इस फिल्म का सॉन्ग ‘पापा कहते हैं, बड़ा नाम करेगा’ अब भी यंगस्टर्स की जुवान पर सुनने को मिलता है। -
इसके बाद आमिर की 1990 में आई फिल्म ‘दिल’ में उन्हें काफी पसंद किया गया। ‘दिल’ बॉक्सऑफिस पर सुपरहिट फिल्म रही और आमिर- माधुरी की जोड़ी काफी चर्चा में रही। इसके बाद 90 के दशक में आई फिल्म ‘दिल है कि मानता नहीं’ और ‘जो जीता वही सिकंदर’ के लिए उनका नाम बेस्ट फिल्मफेयर अवार्ड के नामांकन तक पहुंचा।
-
1994 में आई ‘अंदाज अपना-अपना’ एक बेहतरीन कॉमेडी फिल्म थी, जिसमें वे सलमान के साथ नजर आए थे। इस फिल्म में आमिर की भूमिका ‘अमर’ नाम के किरदार में थी। यानी वे एक कॉमेडियन के तौर पर नजर आए।
-
रंगीला, बाजी जैसी फिल्में करने के बाद आमिर ने ‘सरफरोश’ में एक चैलेंजिग भूमिका में आईपीएस ऑफिसर का किरदार निभाया। फिल्म में उनके साथ नसीरुद्दीन शाह और सोनाली बेंद्रे हैं।
-
रंगीला में आमिर एक शराबी आबारा युवक के रूप में नजर आए।

आमिर ने 2001 में आई लगान फिल्म में एक किसान का किरदार निभाया था। यह फिल्म बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज कैटिगिरी में ऑस्कर के लिए नॉमिनेट होने वाली तीसरी हिंदी फिल्म बनी। इस फिल्म को सात नेशनल अवॉर्ड मिले। वहीं, आमिर खान को बेस्ट अभिनेता का दूसरा फिल्मफेयर अवॉर्ड इस फिल्म के लिए मिला। -
इसके बाद आमिर ने फरहान अख्तर निर्देशित फिल्म दिल चाहता में एक बेहतर भूमिका निभाई। इस फिल्म के बाद आमिर ने करीब 4 साल का गैप लिका और 2005 में मंगल पांडः द राइजिंग से कमबैक किया।

इसके बाद साल 2006 आमिर खान की सुपरहिट फिल्म रंग दे बसंती आई जिसने सफलता के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए थे। इस फिल्म के लिए आमिर को बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड दिया गया। इस फिल्म का नाम भी ऑस्कर के लिए नॉमिनेट किया गया था। लेकिन अफसोस मिला नहीं। -
एक साल के गैप के बाद आमिर ने 2007 में आमिर खान ने फिल्म तारे जमीन पर बनाई। फिल्म के निर्देशक भी आमिर ही हैं और एक्टर भी। यह फिल्म दर्शकों और क्रिटिक्स दोनों को काफी पसंद आई। फिल्म को दो फिल्मफेयर पुरस्कार और फैमिली वेलफेयर के लिए बेस्ट फिल्म का नेशनल अवॉर्ड दिया गया। फिल्म को बच्चों को भी काफी पसंद आई। इसके अलावा आमिर ने पीपली लाइव का भी निर्देशन किया है।
-
एक साल के बाद 2008 में आमिर खान ग़जनी में नजर आए, यह इस नाम की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक थी। इस फिल्म के लिए आमिर को काफी मेहनत करनी पड़ी। फिल्म बड़ी हिट साबित हुई और उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी।
-
आमिर ने थ्री 2009 में इडियट्स 25 साल के युवक की भूमिका निभाई। चेतन भगत के उपन्यास 'फाइव पाइंट समवन' से प्रेरित फिल्म 'थ्री इडियट्स' के जरिये हिरानी की फिल्म में आमिर ने प्रजेंट सेनिरोय की एजुकेशन, पैरेंट्स का बच्चों पर कुछ बनने का दबाव और किताबी ज्ञान की उपयोगिता पर मनोरंजक तरीके से सवाल उठाए थे। उनके इस अभिनय को काफी सराहा गया था।
-
साल 2012 में आमिर खान ने अपने शो सत्यमेव जयते से टीवी पर कदम रखा, इस कार्यक्रम के जरिए आमिर ने भारतीय समाज की सोच से जुड़ी समस्याओं और मुद्दों को उठाया और दुनिया के सामने रखा। अब तक इस शो के तीन सीजनों का प्रसारण हो चुका है जिसमें भ्रूण हत्या, महिलाओं और बच्चों के शारीरिक शोषण, पानी की समस्या, सामाजिक असमानता जैसे मुद्दों को उठाया गया।

साल 2013 के अंत में आमिर खान अभिषेक बच्चन, कैटरीना कैफ और उदय चोपड़ा के साथ यशराज फिल्म्स की धूम 3 में नजर आए। इस फिल्म में बेहतरीन कारोबार किया और आमिर की फिल्म 3 इडियट के सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म के रिकॉर्ड को अपने नाम किया। 
2014 में आमिर खान की फिल्म पीके में एक एलियन की भूमिका निभाई थी। यह बॉलीवुड की सबसे तेजी से 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली फिल्म बनीं। फिल्म में आमिर के साथ अनुष्का शर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। राजकुमारी हिरानी निर्देशित फिल्म पीके ने तीन दिन में 100 करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्म बनी थी। पीके जैसी फिल्म में 50 साल के होकर 25 साल के एलियन की भूमिका निभाई थी। उस वक्त फिल्म में आमिर के लुक को देखकर लोग हैरत में पड़ गए थे। तीन दिन में 100 करोड़ का कारोबार करने वाली फिल्म बनी थी। 
लेकिन उससे भी ज्यादा उनके फैंस को हैरानी तब हुई जब वे दंगल में एक 60 साल के बुजुर्ग के रूप में नजर आए। उन्होंने इस फिल्म में पहलवान महावीर सिंह फोगाट की भूमिका निभाई थी। जो कि गीता, बबीता के संघर्ष की बायोपिक थी। फिल्म में हानिकारक बापू बने आमिर के काम को बॉलीवुड समेत कई बड़ी हस्तियों न सराहा था। 
90 के दशक की फिल्मों में क्यूट रोमांटिक हीरो की तरह दिखने वाले आमिर ने अपने अब तक के 30 से ज्यादा फिल्मों में हर बार अपना अंदाज बदला है। यही वजह है कि आमिर की हर फिल्म का लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है कि वे अपनी अपकमिंग फिल्म में कैसे गेटअप में आने वाले हैं।