-
कलर्स चैनल पर सलमान खान द्वारा होस्ट किये गए अब तक के बिग बॉस के कई सीजन हिट रहे। वहीं बिग बॉस का सीजन 11 सुपर हिट रहा। इसी की देखा देखी तमिल में भी बिग बॉस की शुरुआत की गई। बिग बॉस तमिल का पहला सीजन काफी चर्चित रहा। इस शो को साउथ सुपरस्टार कमल हसन ने होस्ट किया। वहीं अब इस पॉपुलर रिएलिटी शो का दूसरा तमिल वर्जन टीवी पर शुरू होने जा रहा है। बिग बॉस सीजन 2 में इस बार कंटेस्टेंट बनकर एक्ट्रेस यशिका आनंद, स्टंट मास्टर पोनम्बलम, एक्टर महाथ राघवेंद्र, डेनियल, आर जे वैष्णवी, एक्ट्रेस जननी अय्यर, वोकल ट्रेनर अनंत विद्यानाथन, सिंगर रामया एनएसके, एक्टर कॉमेडियन सेंद्रयन, एक्टर रित्विक, एक्टर मुमताज, आरजे-वीजे बालाजी, एक्टर ममाथी चारी, एक्टर ऐश्वर्या दत्त होंगी। फिलहाल देखें वह बिग बॉस का घर जहां ये सारे कंटेस्टेंट्स 24 घंटे कैमरों की निगरानी में कैद होने जा रहे हैं। (ये तस्वीरें ट्विटर से ली गई हैं)
-
बिग बॉस तमिल का पहला सीजन साउथ सुपरस्टार कमल हसन ने होस्ट किया था।
-
इस बार का सीजन भी कमल हसन की होस्ट कर रहे हैं।
-
बता दें, बिग बॉस सीजन का ये तमिल वर्जन है यह बिद बॉस का दूसरा सीजन है। इससे पहले हिंदी में अब तक 11 सीजन सामने आ चुके हैं जिसमें ज्यादातर सलमान खान शो को होस्ट कर चुके हैं।
-
यह सो साल 1999 में नीदरलैंड में शुरू किया गया था। बिग ब्रदर के रूप में इस शो फॉर्मेट को पहचान मिली। इसके बाद इस फॉर्मेंट को इंडिया में भी इस्तेमाल किया गया।