-

वेब सीरीज आश्रम (Ashram) में भोपा स्वामी (Bhopa Swami) का किरदार निभाकर सुर्खियां बटोरने वाले एक्टर चंदन रॉय सान्याल (Chandan Roy Sanyal) आश्रम के तीसरे पार्ट (Ashram Part 3) के रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि बहुत कम लोगों को ही पता है कि चंदन जितने अच्छे एक्टर हैं, उतने ही अच्छे वह पढ़ाई में भी हैं।
-
चंदन एक बंगाली परिवार से हैं लेकिन उनका जन्म और परवरिश दिल्ली में ही हुई है।
-
चंदन ने रायसीना बंगाली स्कूल से पढ़ाई की है और फिर जाकिर हुसैन कॉलेज से गणित ऑनर्स की डिग्री ली है।
-
सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए चंदन ने बताया था कि वह गणित में काफी अच्छे थे और बच्चों को ट्यूशन भी पढ़ाया करते थे।
-
ट्यूशन पढ़ाकर उन्होंंने सात हजार रुपये जमा किए थे और उसे लेकर 2001 में वह मुंबई आ गए थे। वह फिल्मों में काम करना चाहते थे।
-
साल 2006 में चंदन ने फिल्म ‘रंग दे बसंती’ में बटुकेश्वर दत्त के किरदार से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
-
इसके बाद उन्होंने ‘कमीने’, ‘फालतू’, ‘डी-डे’ और ‘सनक’ सहित कई फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें पहचान ‘आश्रम’ में भोपा स्वामी के किरदार से मिली। (All Photos: Chandan Roy Sanyal Instagram)