-
बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनाई जा चुकी हैं जो किसी न किसी फिल्मों का रीमेक होती है या उनकी कहानी किसी फिल्म पर आधारित होती है। मगर इनमें से कई फिल्में ऐसी भी हैं जो ओरिजिनल फिल्म से कई गुना बेहतर तो होती ही है, इसके साथ-साथ वो सुपरहिट भी साबित होती है। तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसी बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जो सुपरहिट रहीं लेकिन उनकी कहानी किसी दूसरी फिल्म से ली गई थी।
-
Sholay
साल 1975 में आई अमिताभ बच्चन और धर्मेंद्र स्टारर फिल्म ‘शोले’ अमेरिकन फिल्म ‘द मैग्निफिकेंट सेवन’ से प्रेरित थी। यह हॉलीवुड फिल्म 1960 में रिलीज हुई थी। वहीं, फिल्म ‘शोले’ ‘कल्ट क्लासिक’ का दर्जा पा चुकी और आज भी इस फिल्म को हिंदी सिनेमा की बेहतरीन फिल्मों में से एक माना जाता है। -
Bhool Bhulaiyaa
साल 2007 में आई सुपरहिट फिल्म ‘भूल भुलैया’ मलयालम फिल्म ‘मणिचित्राथझु’ का हिंदी रीमेक है। -
Munnabhai MBBS
बॉलीवुड फिल्म ‘मुन्ना भाई एमबीबीएस’ 2003 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म में मुन्ना भाई और सर्किट की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। मगर यह फिल्म 1998 की रोबिन विलियम्स स्टारर अमेरिकी फिल्म ‘पैच एडम्स’ पर आधारित है। -
Oh My God
साल 2012 में आई कॉमेडी-ड्राम फिल्म ‘ओ माय गॉड!’ की कहानी वैसे तो गुजराती मंच-नाटक कांजी विरुद्ध कांजी पर आधारित है। मगर इसकी कहानी एक ऑस्ट्रेलियाई फिल्म ‘द मैन हू स्यूड गॉड’ से भी मिलती जुलती है। -
Baazigar
हॉलीवुड फिल्म ‘ए किस बिफोर डाइंग’ से प्रेरित होकर ही अब्बास-मस्तान ने फिल्म ‘बाजीगर’ को डायरेक्ट किया था। फिल्म इंडियन बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी और फिल्म को 4 फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिले थे। फिल्म में शाहरुख खान के विलेन के किरदार को आज भी याद किया जाता है। -
Raaz
विक्रम भट्ट के निर्देशन में बनी हॉरर फिल्म ‘राज’ साल 2002 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक है। लेकिन इस फिल्म की कहानी भी हॉलीवुड फिल्म ‘व्हाट लाईज बिनीथ’ पर आधारित है। -
Hera Pheri
‘हेरा फेरी’ कॉमेडी फिल्मों की टॉप लिस्ट में शामिल है। ये फिल्म साल 1989 की मलयालम फिल्म ‘रामजी राव स्पीकिंग’ का रीमेक है। (Source: Screen Shot) -
Bholaa
अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ साल 2019 में आई तमिल फिल्म ‘कैथी’ की रीमेक है। इस फिल्म में साउथ सुपरस्टार कार्थी शिवकुमार ने मुख्य रोल प्ले किया है।