
मशहूर डायरेक्टर और प्रोड्यूसर मणिरत्नम और शाद अली की फिल्म ओके जानू के बारे में तो अब तक आपने काफी कुछ सुना होगा। फिल्म के पोस्टर से लेकर प्रमोशन के भी फोटोज देखे होंगे। लेकिन आज हम आपको इस फिल्म के Bihind the Scenes यानी पर्दे के पीछे की कुछ झलकियां दिखा रहे हैं। जो फिल्म मेकर्स ने अपने ओकेज जानू के ऑफीसियल ट्विटर पेज पर शेयर किए हैं। इन फोटोज में आप स्टारकास्ट से लेकर फिल्म मेकर्स भी काफी फनी अंदाज में नजर आ रहे हैं। आगे की स्लाइड में फोटोज पर क्लिक कर देखें ओके जानू के शूटिंग के दौरान की कुछ झलकियां। -
पर्दे के पीछे फिल्म की यूनिट के साथ श्रद्धा की मस्ती (Twitter)
-
फिल्म के एक सीन की शूटिंग (twitter)
-
पर्दे के पीछे पूरी यूनिट काफी मनोरंजन करती है।
-
श्रद्धा कपूर को उल्टा खड़ा किया है। हालांकि फिल्म में कहीं यूनिट मेंबर का चेहरा नजर नहीं आएगा। (twitter)
-
फिल्म के डायरेक्टर शाद अली और बाकी क्रू मेंबर के साथ आदित्य रॉय (Twitter)
-
सीन के बारे में श्रद्धा और आदित्य को समझाते फिल्म मेकर
-
फिल्म मेकर आदित्य गुप्ता के साथ आदित्य रॉय कपूर
-