-
विद्या बालन और उनकी पूरी टीम अपनी फिल्म बेगम जान की प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा के शो पर पहुंचे।
-
विद्या के साथ इला अरुण, गौहर खान और टीम की दूसरी अहम महिलाएं भी थीं।
-
सभी ने कपिल के साथ जमकर मस्ती की।
-
कपिल शर्मा ने इला अरुण के साथ डांस किया।
-
स्टेज पर मस्ती देख नवजोत सिंह सिद्धू भी वहां पहुंच गए।
-
कोई सिंगर शो पर जाए और बिना गाए लौट आए ऐसा कभी नहीं होता। इसी मौके का फायदा उठाते हुए कपिल ने इला अरुण से गाना गवाया।