-
स्त्री 2 इस वक्त बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कलेक्शन कर रही है। इस हॉरर और कॉमेडी फिल्म को बनाने में सिर्फ 50 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और सिर्फ 6 दिनों में इस फिल्म ने 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। इससे पहले भी कई हॉरर-कॉमेडी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर चुकी हैं। आइए जानते हैं वो कौन-कौन सी फिल्में हैं। (Shraddha Kapoor/FB)
-
राज
साल 2002 में आई डीनो मोरिया और बिपाशा बसु स्टारर फिल्म ‘राज’ को बनाने में करीब 5 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने करीब 37 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Prime Video) -
भूल भुलैया
अक्षय कुमार, विद्या बालन, अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा स्टारर फिल्म ‘भूल भुलैया’ का बजट 32 करोड़ रुपये था। 2007 में रिलीज हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 82 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Prime Video) -
भूतनाथ रिटर्न्स
करीब 40 करोड़ में बनी ‘भूतनाथ रिटर्न्स’ ने सिनेमाघरों में 153 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। साल 2014 में रिलीज हुई इस फिल्म में अमिताभ बच्चन और बोमन ईरानी जैसे कई और कलाकार मुख्य भूमिका में थे। (Prime Video) -
स्त्री
‘स्त्री’ साल 2018 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक थी। 23-25 करोड़ रुपये बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 181 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Hotstar) -
भूल भुलैया 2
करीब 70 करोड़ रुपये में बनी कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और तब्बू स्टारर इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 266 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Netflix) -
भेड़िया
वरुण धवन स्टारर इस फिल्म का बजट 60 करोड़ था और बॉक्स ऑफिस पर इसने करीब 90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Jio Cinema) -
शैतान
अजय देवगन, ज्योतिका और आर माधवन स्टारर फिल्म ‘शैतान’ इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का बजट 60-65 करोड़ रुपये था और बॉक्स ऑफिस पर इसने 211 करोड़ रुपये से भी अधिक की कमाई की थी। (Netflix) -
मुंज्या
ये हॉरर फिल्म इसी साल 7 जून को रिलीज हुई थी। फिल्म का बजट करीब 30 करोड़ रुपये था और कमाई इसने 132 करोड़ रुपये की थी। (Abhay Verma/Insta)