-    बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय 1 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन मनाने वाली हैं और इससे पहले उन्होंने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिनमें वो बॉस लेडी वाइब दे रही हैं। (aishwaryaraibachchan_arb/Insta) 
-    ऐश्वर्या राय ने सितंबर में लॉरियल फैशन वीक के लिए पेरिस ट्रिप की अपनी शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कीं हैं, जिन्हें देखकर फैशन लवर्स काफी खुश हैं। (aishwaryaraibachchan_arb/Insta) 
-    तस्वीरों में उन्होंने एक स्टाइलिश पैंटसूट पहना है, जिसमें वो बॉस-बेब लग रही हैं। उनकी इन तस्वीरों ने इंस्टाग्राम पर चार चांद लगा दिए हैं। तस्वीरों में ऐश्वर्या को सेलिब्रिटी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए हुए एक शानदार नीले रंग के पैंटसूट में कई पोज देते हुए देखा जा सकता है। (aishwaryaraibachchan_arb/Insta) 
-    इस आउटफिट में एक कंट्रास्टिंग गोल्डन लैपल वाला स्ट्रक्चर्ड ब्लेजर है, जिसे ऊंची कमर वाले चौड़े पैरों वाले ट्राउजर्स के साथ पेयर किया गया है, जो जमीन को छूते हुए एक लम्बा और खूबसूरत सिल्हूट बना रहे हैं। (aishwaryaraibachchan_arb/Insta) 
-    ब्लेजर के नीचे, उन्होंने गर्दन तक बटन वाली एक चटक सफेद कॉलर वाली शर्ट पहनी है। शर्ट और ब्लेजर के बाद उन्होंने नेट पर एक लंबी चेन पेंडेंट पहना है। साथ ही कंधे के पास एक फूलों का ब्रोच है, जो उनके लुक को और भी परफेक्ट बना रहा है। (aishwaryaraibachchan_arb/Insta) 
-    ऐश्वर्या के इस कॉर्पोरेट लुक आउटफिट को मैचिंग शूज के साथ पेयर किया गया है। जो लॉन्ग फ्लोर लेंथ ट्राउजर के साथ ज्यादा हाईलाइट नहीं हो रहे हैं, लेकिन काफी ग्रेसफुल लग रहे हैं। (aishwaryaraibachchan_arb/Insta) 
-    कुछ हफ्ते पहले ऐश्वर्या राय बच्चन ने पेरिस फैशन वीक 2025 में लोरियल के लिए रनवे की शोभा बढ़ाई थी। इस दौरान भी उन्होंने मनीष मल्होत्रा की डिजाइन की गई एक शानदार काले शेरवानी स्टाइल ड्रेस पहनी थी। (aishwaryaraibachchan_arb/Insta) 
-    एक्ट्रेस ने इसकी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इस आउटफिट में उभरे हुए बंदगला कॉलर और स्प्लिट नेकलाइन थी, जिसे हीरे जड़े बटनों ने और भी खूबसूरत बना दिया था। (aishwaryaraibachchan_arb/Insta) 
-    एक्ट्रेस ने इसकी तस्वीरें भी इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं। इस आउटफिट में उभरे हुए बंदगला कॉलर और स्प्लिट नेकलाइन थी, जिसे हीरे जड़े बटनों ने और भी खूबसूरत बना दिया था। इसके कंधे, पूरी आस्तीन, साइड और आगे की तरफ स्लिट्स, और टेलर्ड सिल्हूट इस ड्रेस के साथ ऐश्वर्या ने मैचिंग ब्लैक फ्लेयर्ड पैंट के साथ पहना था। (aishwaryaraibachchan_arb/Insta) 
 
    
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
   
  