-

कॉमेडियन भारती सिंह (Bharti Singh) की एक विडियो वायरल हो रही है जिसमें वह दाढ़ी मूंंछ पर बात करती नजर आ रही हैं लेकिन उनका यह बयान लोगों को पसंंद नहीं आया और उन्हें खूब ट्रोल किया जाने लगा। अब भारती ने इस बयान पर माफी (Bharti Singh Apologize) मांगते हुए कहा है कि उन्होंने किसी धर्म के बारे में नहीं बोला, केवल हंसाने के लिए दाढ़ी मूंछ जैसे शब्द का इस्तेमाल किया था। अगर किसी को इस बयान से ठेस पहुंची है तो उसके लिए माफी मांगती हूं। भारती से पहले भी कई टीवी स्टार्स (TV Stars) अपने बयानों को लेकर विवादों में आए हैं और फिर उन्हें माफी मांगनी पड़ी है।
-
अपने बयान पर माफी मांगने वालों में टीवी एक्टर करण पटेल का भी नाम शामिल है। दरअसल करण ने इंडियन आर्मी की ओर से की गई सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर पाकिस्तान के खिलाफ लिखा था, ‘अगर हम अपनी पर उतर आए तो दुनिया का नक्खा दोबारा बनाना पड़ेगा और वह भी बिना पाकिस्तान के।’ इसके बाद करण ने पोस्ट डिलीट कर दी थी और माफी मांगी थी।
-
फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा पर यह आरोप लगाया गया था कि उन्होंने अपने शो में कायस्थ समाज का मजाक उड़ाया है। इसके चलते कपिल शर्मा को माफी मांगनी पड़ी थी।
-
कॉमेडियन सुनील पाल ने कोरोना महामारी के बीच डॉक्टरों के काम पर सवाल उठाया था जिसके बाद उनका काफी विरोध हुआ था। उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था जिसके बाद सुनील पॉल ने माफी मांग ली थी।
-
जब देशभर में #metoo आंदोलन चल रहा था तो उस वक्त शक्तिमान का किरदार निभाने वाले मुकेश खन्ना ने कहा था कि महिलाओं के काम करने के बाद से #metoo जैसी समस्या होने लगी है। उनके इस बयान के चलते काफी विरोध किया गया था और फिर उन्होंने अपने बयान पर माफी मांगी थी।
-
तारफ मेहता का उल्टा चश्मा नाटक में बबीता का किरदार निभाकर फेम पाने वाली मुनमुन दत्ता पर एक यूट्यूब वीडियो में जातिवादी गाली देने का आरोप लगा था। इस पर लोगों ने उन्हें काफी ट्राेल किया जिसके बाद मुनमुन दत्ता ने सोशल मीडिया के जरिए लोगों से माफी मांग ली थी।
-
सिर्फ टीवी स्टार्स ही नहीं बल्कि बॉलीवुड स्टार्स को भी कई बार अपने बयानों को लेकर माफी मांगनी पड़ी है। (All Photos: Social Media)