-
कंगना रनौत (Kangana Ranaut), आमिर खान (Amir Khan), शाहरुख खान (Shahrukh Khan), फरहान अख्तर (Farhan Akhtar) व अन्य स्टार्स कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुके हैं लेकिन इनके करियर में एक या दो सुपरहिट फिल्मों की कमी हो सकती थी अगर दूसरे स्टार्स उन फिल्मों को मना न करते तो। दरअसल कई फिल्में ऐसी हैं जिन्हें दूसरे स्टार्स ने मना किया और वह इन स्टार्स की झोली में आ गई। यह फिल्में सुपरहिट भी साबित हुईंं। आमिर खान की सुपरहिट फिल्म ‘3 इडियट्स’ ही ले लीजिए। अगर शाहरुख खान इस रोल के लिए मना नहीं करते तो शायद आमिर के हिस्से यह फिल्म नहीं आती।
-
शाहरुख खान को किंग ऑफ रोमांस बनाने वाली फिल्म ‘दिल वाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ डायरेक्ट उनके पास नहीं आई थी। इस फिल्म में सैफ अली खान को लिया जाना था लेकिन सैफ ने यह फिल्म करने से मना कर दिया जिसके बाद शाहरुख को यह रोल दिया गया।
-
‘भाग मिल्खा भाग’ फरहान अख्तर के करियर की सबसे सफल फिल्मों में से एक है लेकिन अगर अक्षय कुमार इस रोल के लिए मना नहीं करते तो आज यह फिल्म फरहान के खाते में नहींं होती।
-
कंगना रनौत को बॉलीवुड में अलग पहचान दिलाने वाली फिल्म ‘क्वीन’ की स्क्रिप्ट पहले करीना कपूर खान के पास गई थी लेकिन करीना ने यह रोल करने से इंकार कर दिया था।
-
किंग खान के करियर की एक और सुपरहिट फिल्म ‘चक दे इंडिया’ में भी पहले उन्हें नहीं लिया जाना था। सलमान खान इस रोल के लिए पहली पसंद थे लेकिन सलमान ने इस फिल्म को साइन नहीं किया।
-
‘द डर्टी पिक्चर’ विद्या बालन के करियर को नई उड़ान देने वाली साबित हुई। कंगना रनौत को पहले यह रोल दिया जा रहा था लेकिन उन्होंने इंकार कर दिया था।
-
‘वीर जारा’ फिल्म हर किसी की पसंदीदा है। इसमें प्रीति जिंटा और शाहरुख खान की लव स्टोरी थी लेकिन प्रीति की जगह इस फिल्म में काजोल को लिया जाना था। हालांंकि काजोल ने खुद ही यह किरदार करने से मना कर दिया था। (All Photos: Social Media)