-
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और आलिया भट्ट की फिल्म बद्रीनाथ की दुल्हनिया 10 मार्च को रिलीज होने जा रही है। फिल्म का ट्रेलर और कई गाने पहले ही रिलीज किए जा चुके हैं, और अब फिल्म के स्टार्स जुट गए हैं फिल्म का प्रमोशन करने में। जयपुर में फिल्म का प्रमोशन करने के बाद वरुण और आलिया पहुंचे दिल्ली और यहां पर उन्होंने इंडिया गेट पर अपने फैन्स के साथ सेल्फियां लीं और अपनी आने वाली फिल्म के गाने पर परफॉर्म भी किया। (Source: Photo by APH IMAGES)
-
फिल्म दावत-ए-इश्क के बाद यह दूसरा मौका है जब ये दोनों स्टार्स साथ में अलग-अलग शहरों का दौरा फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कर रहे हैं। करीब एक महीने पहले वरुण और आलिया ने फिल्म के प्रमोशन के लिए अलग-अलग शहरों में जाने की बात कही थी और अपने फैन्स से इन शहरों के नाम चुनने में मदद करने को कहा था। (Source: Photo by APH IMAGES)
-
फिल्म दावत-ए-इश्क के बाद यह दूसरा मौका है जब ये दोनों स्टार्स साथ में अलग-अलग शहरों का दौरा फिल्म के प्रमोशन के सिलसिले में कर रहे हैं। करीब एक महीने पहले वरुण और आलिया ने फिल्म के प्रमोशन के लिए अलग-अलग शहरों में जाने की बात कही थी और अपने फैन्स से इन शहरों के नाम चुनने में मदद करने को कहा था। (Source: Photo by APH IMAGES)
-
बद्रीनाथ की दुल्हनिया का नया गाना हमसफर रिलीज हो गया है। वहीं आलिया और वरूण इस अपनी आवाज में इस गाने को गा कर सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया। (Source: Photo by APH IMAGES)
-
धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी यह फिल्म हंप्टी शर्मा की दुल्हनिया का सीक्वल है। हालांकि फिल्म की कहानी पूरी तरह अलग है। मालूम हो कि पिछली फिल्म में भी स्टार कास्ट में वरुण-आलिया को ही साइन किया गया था। (Source: Photo by APH IMAGES)
-
वरुण धवन और आलिया भट्ट स्टारर फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ का मेकिंग का वीडियो यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है। वरुण ने फिल्म में झांसी के लड़के बद्रीनाथ बंसल और आलिया ने वैदेही नाम की एक लड़की का किरदार निभाया है तो आपको वरुण हूबहू झांसी वाले अंदाज में बात करते नजर आएंगे। (Source: Photo by APH IMAGES)