-
बॉलीवुड सिंगर (Bollywood Singer) कनिका कपूर (Kanika Kapoor) अपने एनआरआई बॉयफ्रेंड गौतम से आज शादी के बंधन में बंध रही हैं। गौतम एक बिजनेसमैन हैं। यह कनिका की दूसरी शादी है। इससे पहले उनकी शादी लंदन के ही बिजनेसमैन राज चंडोक से 1997 में हुई थी।
-
साल 2012 में कनिका और राज का तलाक हो गया था। तलाक के बाद एक इंटरव्यू में कनिका ने अपनी शादीशुदा जिंदगी से जुड़े कई राज खोले थे।
-
कनिका ने कहा था कि उनकी शादी 18 साल की उम्र में हो गई थी। जब पहली बार राज चंडो से मिली थी तो मुझे उनसे प्यार हो गया था और कुछ ही समय में हमने शादी कर ली।
-
शादी के बाद जब साथ रहने लगे तो मुझे एहसास हुआ कि राज के साथ शादी करने का मेरा फैसला गलत था। मैं खुद को कैद में महसूस करने लगी थी।
-
कनिका ने कहा था कि शादी के कुछ साल बाद ही वह डिप्रेशन में चली गई थीं और स्थिति बेहद खराब होने लगी थी।
-
इसके बाद उन्होंने तलाक का फैसला लिया और 2012 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए। पहली शादी से कनिका के तीन बच्चे हैं जिनका नाम अयाना, समारा और युवराज है।
-
अब वह एनआरआई बिजनेसमैन गौतम से शादी कर रही हैं और दोनों करीब एक साल से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं।
-
उनकी शादी के सभी फंक्शन लंदन में हो रहे हैं और वहीं पर शादी भी हो रही है। (All Photos: Kanika Kapoor Instagram)