-

TV Anchors Became Bollywood Star: कई बॉलीवुड एक्टर्स ऐसे रहे हैं जो कभी टीवी एंकरिंग किया करते थे। टीवी एंकरिंग में नाम कमाने के बाद कई कलाकारों ने फिल्मों में काम किया। कुछ का फिल्मी करियर सुपरहिट साबित हुआ तो कुछ एक दो फिल्मों के बाद ही गायब हो गए। आइए जानते हैं ऐसे ही एक्टर्स के नाम:
-
आयुष्मान खुराना एमटीवी के रियलिटी शो रोडीज के विनर बनने के बाद सुर्खियों में आए थे। बाद में आयुष्मान ने कई टीवी शो होस्ट किये और साथ ही आईपीएल के सीजन 3 में टीवी एंकरिंग भी की थी। आज आयुष्मान बॉलीवुड का बहुत बड़ा नाम बन चुके हैं।
-
आयुष्मान के भाई अपारशक्ति खुराना ने भी कई शो होस्ट किये। उन्होंने बतौर वीजे खूब नाम कमाया। अब अपारशक्ति फिल्मों मेंभी छाए हुए हैं।
-
रणविजय सिंह ने सालों तक रोडीज को होस्ट किया। वह अब तक दो फिल्मों में ही नजर आए और दोनों ही फ्लॉप रही हैं।
-
गौरव कपूर भी जाने माने टीवी होस्ट रहे हैं। टीवी एंकरिंग की दुनिया में नाम कमाने वाले गौरव कपूर का फिल्मी करियर फ्लॉप रहा है।
-
एमटीवी की होस्ट रहीं सोफी चौधरी भी फिल्मों में कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी हैं।
-
पूरब कोहली एक समय टीवी एंकरिंग के उस्ताद थे। उन्होंने कुछ फिल्मों में काम किया। फिल्में हिट भी हुईं लेकिन बतौर अभिनेता पूरब कोहली कुछ खास नहीं कर सके।
-
। मनीष पॉल स्टार प्लस के गेम शो संडे टैंगो की एंकरिंग कर चर्चा में आए थे। फिल्मों में मनीष पॉल भले सफल ना रहे हों लेकिन उन्हें कई अच्छे प्रोजेक्ट्स में काम करने का मौका मिला है। (All Photos: Social Media)