-
अवनीत कौर इन दिनों बॉलीवुड में कदम रख चुकी हैं। एक्ट्रेस ने कंगना रनोट की प्रोड्यूस की हुई फिल्म ‘टीकू वेड्स शेरू’ से डेब्यू किया है। (image: Avneet Kaur/ insta)
-
इसमें वह नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ नजर आई हैं। 23 जून को ये मूवी ओटीटी पर रिलीज तो हुई है। (image: Avneet Kaur/ insta)
-
अभिनेत्री ने इंडस्ट्री में एक लंबा सफर तय किया है। उन्होंने इंडस्ट्री में तब प्रवेश किया जब वह केवल 8 वर्ष की थीं। (image: Avneet Kaur/ insta)
-
हाल ही में, एक्ट्रेस ने एक सोशल मीडिया पोस्ट में अपना 12 साल का संघर्ष याद किया है। अवनीत कौर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है और खुद को ‘हीरोइन’ बताया है। (image: Avneet Kaur/ insta)
-
एक्ट्रेस ने पोस्ट शेयर कर लिखा कि ’12 साल पहले, मैं एक डांस रियलिटी शो के प्रतियोगी के रूप में सपनों के इस शहर में आई थी, जिसे अब मैं अपना घर मुंबई कहती हूं। हमारे पास छत नहीं थी, जब भी मौका मिला हमने कई घर बदले।’ (image: Avneet Kaur/ insta)
-
अवनीत ने आगे लिखा कि ‘मेरे माता-पिता ने मेरे लिए लंबी दूरी तय की। हमने सिर्फ ऑडिशन देने के लिए बसों, ट्रेनों, स्कूटरों में घंटों यात्रा की। इतने साल के बाद आखिरकार खुद को एक होर्डिंग पर देखना एक सपने के अलावा और कुछ नहीं लगता। आखिरकार मैं हीरोइन बन गई। इसे संभव बनाने के लिए मणिकर्णिका फिल्म और कंगना रणौत को धन्यवाद।’ (image: Avneet Kaur/ insta)
-
बता दें कि अवनीत को हाल ही में ‘अलादीन- नाम तो सुना होगा’ में देखा था। इसके अलावा वह ‘मेरी मां’ शो में भी नजर आ चुकी हैं। (image: Avneet Kaur/ insta)
