-
जुलाई के महीने में मॉनसून ने दस्तक देना शुरू कर दिया है जिसे देखते हुए देश की टॉप ऑटो इंड्रस्ट्रीज भी ग्राहकों को लुभाने का कोई मौका छोड़ना नहीं चाहती है और उपभोक्ताओं पर ऑफर्स और डिस्काउंट की बारिश कर रही है। <br/><br/>टाटा और फिएट ने जहां अपने मॉनसून चैकअप कैंप शुरू कर दिए हैं, वहीं देश की अग्रणी पेसेन्जर कार निर्माता कंपनी हुडंई ने अपने सभी ब्रांड मॉडल पर बम्पर डिस्काउंट देकर उपभोक्ताओं को लुभाने का प्रयास कर रही है।
-
बात करें फिएट ऑटोमोबाइल इण्डिया की तो एफसीए एक फ्री मॉनसून चैकअप कैम्प का आयोजन कर रही है जो 23 जुलाई से 25 जुलाई तक आयोजित होगा। यह फ्री चैकअप केम्प केवल फिएट के ऑथराइज़्ड सर्विस सेन्टर पर ही उपलब्ध है, जहां प्रशिक्षित इंजीनियर्स 60 प्वॉइंट चेकअप के साथ फ्री वॉश और लेबर चार्ज पर 10 प्रतिशत डिस्कांउट जैसे ऑफर्स भी देंगे।<br/><br/>कंपनी अपनी फ्री मॉनसून चैकअप केम्प की जानकारी आम ग्राहकों को देने के लिए सोशल साइट का सहारा भी ले रही है, साथ ही फिएट डीलर्स मैसेज और ई-मेल के जरिए भी उपभोक्ताओं तक यह सूचना पहुंचा रहे हैं। इस कैम्प में उपभोक्ता जीपीएस यूनिट पर 4,000 रुपए तक का डिस्कांउट प्राप्त कर सकते हैं।
-
वहीं देशी कार निर्माता कंपनी टाटा भी बारिश के मौसम में अपने ग्राहकों की समस्याओं को दूर करने के लिए टाटा मोटर्स फ्री मॉनसून चैकअप कैम्प चलाएगा जो 28 जुलाई से 2 अगस्त तक चलेगा।<br/><br/>यह कैम्प देश के 293 शहरों के 585 वर्कशॉप पर आयोजित किया जाएगा जहां कारों की फ्री में जांच व धुलाई के साथ-साथ लेबर चार्ज व टाटा मोटर्स पार्ट्स पर 10 प्रतिशत तक के डिस्काउंट और ऑफर्स दिए जाएंगे।
-
ऑफर्स की इस दौड़ में हुडंई भी पीछे नहीं है और ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए ‘मॉनसून स्पेशल ऑफर के तहत नई कार खरीदने पर 70,000 रुपए तक के बम्पर डिस्काउंट ऑफर्स पेश कर रही है। यह डिस्काउंट एंट्री लेवल कार हुडंई इऑन से टॉप लेवल वरना 4एस फ्लूईडिक तक दिया गया है,<br/><br/>लेकिन यह छूट आई-20 सीरीज़ पर लागू नहीं है। यह ऑफर केवल जुलाई महीने के लिए ही वैद्य रहेगा। अगर आप भी इन ऑफर्स और डिस्काउंट का फायदा उठाना चाहते हैं तो जल्दी करें, कहीं मौका हाथ से चूक न जाए।
