-
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हाई ब्लड शुगर और खांसी का 10 दिनों तक प्राकृतिक चिकित्सा के जरिए उपचार कराने के लिए आज बंगलुरु के लिए रवाना हो गए। केजरीवाल अपने माता-पिता के साथ सुबह करीब आठ बजे गाजियाबाद के कौशाम्बी स्थित अपने आवास से रवाना हुए। (फोटो: भाषा)
-
केजरीवाल की अनुपस्थिति में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया 10 दिनों तक दिल्ली सरकार का कार्यभार संभालेंगे। संयोगवश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कुछ सप्ताह पहले दिल्ली पुलिस के ऐट होम समारोह में केजरीवाल को सलाह दी थी कि वह खांसी के उपचार के लिए बंगलुरु में एक योग चिकित्सक का परामर्श लें। (फोटो: भाषा)
-
केजरीवाल के निकटवर्ती सूत्रों ने कहा कि केजरीवाल का शुगर का स्तर पिछले 12 दिनों से 300 से अधिक है। चिकित्सकों ने उन्हें दी जाने वाली इनसुलिन की मात्रा तीन गुणा और अन्य दवाइयों की मात्रा दोगुनी तक बढा दी है, इसके बावजूद खांसी बढ गई है और शुगर का स्तर भी काफी उंचा बना हुआ है। (फोटो: भाषा)
-
उन्होंने कहा, दिल्ली चुनाव प्रचार मुहिम की व्यस्तता के दौरान उनकी खांसी बढ गई थी। उन्हें एलर्जी से गंभीर खांसी हो गई है। शहर में 110 जनसभाओं को संबोधित करने के दौरान धूल और प्रदूषण के संपर्क में आने से चीजें और बिगड़ गईं। (फोटो: भाषा)
-
376 AAP कार्यकर्ताओं ने पार्टी छोड़ी, अरविंद केजरीवाल को बताया तानाशाह (फोटो: भाषा)