-

एक्टर और बिग बॉस फेम अरमान कोहली मुसीबत में फंस सकते हैं। ड्रग्स से लेकर गर्लफ्रेंड के मामलों को लेकर सुर्खियों में रहने वाले अरमान कोहली को बॉम्बे हाईकोर्ट ने फैसला सुनाया है। (फोटो-@armaankohliofficial/insta)
-
एक्स गर्लफ्रेंड नीरू रंधावा को पीटने के मामले में बॉम्बे हाकोर्ट ने उन्हें आदेश दिया है या तो वह उन्हें हर्जाना दें या जेल जाएं। एक्टर को कोर्ट ने ये आदेश सुनाते हुए फटकार लगाई है। (फोटो-@armaankohliofficial/neeru.randhawa
insta) -
नीरू रंधावा और अरमान कोहली का ये मामला 2018 से चल रहा है। नीरू ने उनके खिलाफ हिंसा का मामला दर्ज कराया था। जिसके बाद अरमान के खिलाफ सेक्शन 323, 504 और 506 के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया था। (फोटो-@armaankohliofficial/neeru.randhawa
insta) -
नीरू और अरमान तीन साल तक एक दूसरे के साथ रिश्ते में थे और मुंबई के सांताक्रूज में साथ रहते थे। नीरू ने आरोप लगाया था कि अरमान ने उन्हें सीढ़ियों से धक्का दिया था और उनका सिर दीवार पर मारा था। (फोटो-@neeru.randhawa/insta)
-
इस मामले में अरमान ने अदालत में एफिडेविट जमा करने और नीरू को 50 लाख देने को कहा था। हालांकि अब तक अरमान ने ऐसा नहीं किया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने दोबारा कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। (फोटो-@armaankohliofficial/insta)
-
अरमान को कोर्ट ने कहा है कि उन्होंने अगर नीरू को 50 लाख रुपये नहीं दिए तो उन्हें जेल जाना होगा। (फोटो-@armaankohliofficial/insta)
-
अरमान कोहली बिग बॉस में नजर आए थे। जहां उनकी मुलाकात तनीशा मुखर्जी से हुई थी। दोनों का रिश्ता कुछ महीनों तक चला था। बाद में दोनों अलग हो गए। (फोटो-@armaankohliofficial/insta)
-
एक बार फिर नीरू के कारण अरमान सुर्खियों में आ गए हैं। नीरू ने अरमान के खिलाफ मामला दर्ज कराने के समय अपनी कुछ तस्वीरें भी साझा की थीं, जिनमें उनके चेहरे पर कई चोटें थीं। उन्हें कुछ दिनों तक अस्पताल में भर्ती रहना पड़ा था। (फोटो-@neeru.randhawa/insta)