-
Shura Khan Baby Shower: बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान 58 साल की उम्र में एक बार फिर पिता बनने वाले हैं। उनकी दूसरी वाइफ शूरा खान प्रेग्नेंट हैं और हाल ही में उनके बेबी शॉवर का फंक्शन रखा गया। (Photo Credit: Jannat Zubair/Insta)
-
इस खास मौके पर पूरा खान परिवार एक साथ नजर आया। उनके अलावा बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के भी कई सितारे मॉम-टू-बी को ब्लेसिंग्स देने उस फंक्शन में शामिल हुए। (Photo Credit: Jannat Zubair/Insta) राहा ने पापा रणबीर कपूर के लिए बनाया बर्थडे कार्ड, आलिया भट्ट ने दिखाई झलक
-
अब टीवी अभिनेत्री जन्नत जुबैर ने शूरा खान के बेबी शॉवर की इनसाइड तस्वीरें अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं, जिसमें वह सलमान, अरबाज और शूरा समेत कई सेलेब्स के साथ पोज दे रही हैं। (Photo Credit: Jannat Zubair/Insta)
-
एक तस्वीर में जन्नत अकेले बैठे हुए पोज देते नजर आईं, तो वहीं दूसरी फोटो में वह अरबाज और शूरा के साथ फोटो क्लिक करवाते हुए दिखाई दीं। (Photo Credit: Jannat Zubair/Insta)
-
इसके अलावा एक तस्वीर में जन्नत ने मॉम-टू-बी शूरा खान के साथ पोज दिया और एक फोटो में सलमान खान के साथ खड़े होकर फोटो क्लिक करवाते नजर आईं। (Photo Credit: Jannat Zubair/Insta)
-
वहीं, कुछ फोटोज में एक्ट्रेस निया शर्मा, सरगुन मेहता समेत कई सेलेब्स के साथ पोज देते हुए दिखाई दीं। इन फोटोज को शेयर करते हुए जन्नत ने कैप्शन में लिखा, “यह खूबसूरत दिन मॉम-टू-बी और नन्ही सी जान के इंतजार में बिताया।” (Photo Credit: Jannat Zubair/Insta)
-
इसके आगे उन्होंने लिखा कि जिससे मिलने का इंतजार सभी को बेसब्री से है। बता दें कि शूरा ने अपने बेबी शॉवर में येलो कलर का गाउन पहना। (Photo Credit: Jannat Zubair/Insta) कौन हैं सिंगर राजवीर जवांदा? जिनके एक्सीडेंट से दुखी है पूरा पंजाब
-
जन्नत के अलावा इस फंक्शन में रवि दुबे, गौहर खान समेत कई जाने-माने स्टार पहुंचे। (Photo Credit: Jannat Zubair/Insta)