-
बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने 2 अक्टूबर को अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर संग सगाई की और उस गोर धाना रस्म की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी शेयर की। (Photo Credit: Anshula Kapoor/Insta)
-
इसके बाद जान्हवी, अर्जुन और खुशी समेत परिवार के कई सदस्यों ने कपल को बधाई दी। अब अपनी सगाई के कुछ दिन बाद अंशुला ने भाई अर्जुन कपूर के लिए एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। (Photo Credit: Anshula Kapoor/Insta)
-
अंशुला ने अपने इंस्टाग्राम पर अर्जुन संग एक वीडियो शेयर किया और उसे शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि भैया… यह एक इतना साधारण सा शब्द है, लेकिन इसमें मेरा पूरा संसार समाया है। (Photo Credit: Anshula Kapoor/Insta)
-
इसके आगे उन्होंने लिखा कि तुम मेरा घर हो, मेरा सुरक्षित ठिकाना, मेरी सबसे बड़ी स्थिरता… बहुत पहले से, जब मैं इन शब्दों का असली मतलब भी नहीं समझती थी। (Photo Credit: Anshula Kapoor/Insta)
-
जिंदगी चाहे जितनी बदलती रही हो, तुम ही वो एक चीज रहे जो कभी नहीं बदली। मेरा सहारा, मेरे हर तूफ़ान में सुकून। (Photo Credit: Arjun Kapoor/Insta)
-
अंशुला ने लास्ट में लिखा कि तुमने मेरा हर रूप देखा है, शोरगुल वाला, खोया हुआ, उम्मीद से भरा, टूटे दिल वाला और फिर भी तुमने हर रूप को उतने ही प्यार से अपनाया। (Photo Credit: Arjun Kapoor/Insta)
-
एक अजीब-सी शांति है ये जानने में कि जिंदगी के किसी भी नए अध्याय में मैं कदम रखूं, मेरा एक हिस्सा हमेशा यहीं रहेगा– तुम्हारे पास। मेरे भैया, मेरा घर। (Photo Credit: Arjun Kapoor/Insta)
-
उनके इस पोस्ट पर अभिनेता संजय कपूर, कीर्ति खरबंदा समेत कई सेलेब्स ने कमेंट सेक्शन में रिएक्ट किया और प्यार लुटाया। (Photo Credit: Arjun Kapoor/Insta)