-
बॉलीवुड फिल्म निर्माता बोनी कपूर की बेटी और अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर ने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर रोहन ठक्कर संग अपनी गोर धाना रस्म की कई तस्वीरें शेयर की हैं। (Photo Credit: Anshula Kapoor/Insta)
-
2 अक्टूबर को बॉनी कपूर के घर पर करीबी दोस्तों और परिवार के लिए एक निजी समारोह आयोजित किया गया था और अब अंशुला ने फोटोज शेयर कर दी हैं, जिसमें कपूर खानदान के कई लोग एक साथ नजर आ रहे हैं। (Photo Credit: Anshula Kapoor/Insta)
-
पहली दो तस्वीरों में अंशुला कपूर और रोहन ठक्कर एक साथ पोज देते हुए नजर आ रहे हैं। अपने इस खास फंक्शन पर बोनी कपूर की बेटी ने पर्पल कलर का लहंगा पहना, जिसमें वह काफी अच्छी लग रही थीं। (Photo Credit: Anshula Kapoor/Insta)
-
एक फोटो में पिता बोनी कपूर, अंशुला, भाई अर्जुन और बहनें जान्हवी कपूर, खुशी कपूर एक साथ पोज देते हुए नजर आए। उनकी यह तस्वीर लोगों को काफी पसंद आ रही है। (Photo Credit: Anshula Kapoor/Insta)
-
इसके अलावा किसी फोटो में बोनी कपूर कपल को आशीर्वाद देते नजर आए, तो किसी में जान्हवी-खुशी होने वाले जीजाजी के फोटो क्लिक करवाते दिखाई दीं। इसके अलावा एक तस्वीर में जान्हवी-खुशी ने अर्जुन संग भी पोज दिए। (Photo Credit: Anshula Kapoor/Insta)
-
इन फोटो को शेयर करते हुए अंशुला ने कैप्शन में लिखा कि यह सिर्फ हमारा गोर धाना नहीं था, बल्कि हर छोटी-छोटी बात में झलकता प्यार था। रोहन के पसंदीदा शब्द हमेशा से रहे हैं… Always and Forever। (Photo Credit: Anshula Kapoor/Insta)
-
इसके आगे उन्होंने लिखा कि आज, वे सबसे प्यारे तरीके से सच होते हुए लगे। उसका प्यार मुझे यकीन दिलाता है कि परियों की कहानियां सिर्फ किताबों में नहीं, ऐसे ही पलों में जिंदा रहती हैं। (Photo Credit: Anshula Kapoor/Insta)
-
अंशुला ने पोस्ट में आगे लिखा कि कमरा हंसी, गले मिलने, दुआओं और उन लोगों से भरा था, जो हमारी दुनिया को मुकम्मल बना देते हैं और फिर मां का प्यार… जो हर तरफ हमें अपने आगोश में ले लेता है। (Photo Credit: Anshula Kapoor/Insta)
-
उनके फूलों में, उनके शब्दों में, उनकी जगह में और इस एहसास में कि उनकी मौजूदगी हर तरफ महसूस हो रही थी। मुझे बस इतना याद है कि मैं चारों ओर देखती और सोचती थी कि हमेशा ऐसा ही महसूस होना चाहिए। (Photo Credit: Anshula Kapoor/Insta)