-
‘पवित्र रिश्ता’ फेम एक्ट्रेस प्रिया मराठे पिछले काफी समय से कैंसर से पीड़ित थी और बीते दिन 31 अगस्त को उनका निधन हो गया। उन्होंने 38 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। यह खबर सुनकर हर कोई शॉक्ड रह गया। (Photo Credit: Priya Marathe/Insta)
-
प्रिया के साथ काम कर चुके उनके कई को-स्टार अनुराग शर्मा, उषा नाडकर्णी ने एक्ट्रेस के निधन पर दुख जताया और उनके साथ बिताए अपने अनुभवों को भी शेयर किया। (Photo Credit: Priya Marathe/Insta) बेटे के जन्म के बाद बढ़ गया था रूपाली गांगुली का वजन, ‘अनुपमा’ ने शीशा देखना कर दिया था बंद
-
अब टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे ने भी सोशल मीडिया पर प्रिया के लिए एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया। बता दें कि प्रिया और अंकिता ने टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ में बहनों का किरदार निभाया था। (Photo Credit: Ankita Lokhande/Insta)
-
प्रिया की काफी सारी तस्वीरें शेयर करते हुए अंकिता ने लिखा कि प्रिया पवित्र रिश्ता की मेरी पहली दोस्त थी। मैं, प्रार्थना और प्रिया… हमारा छोटा सा ग्रुप… जब हम साथ होते थे, तो हमेशा बहुत अच्छा लगता था। (Photo Credit: Ankita Lokhande/Insta)
-
इसके आगे एक्ट्रेस ने लिखा कि प्रिया, प्रार्थना और मैं एक-दूसरे को मराठी में प्यार से वेडी कहते थे और वह रिश्ता वाकई बहुत खास था। वो मेरे अच्छे दिनों में भी मेरे साथ थी और मेरे दुख भरे दिनों में उसने मेरा साथ दिया… जब भी मुझे उसकी जरूरत पड़ी, वो हर बार मेरे पास थी। (Photo Credit: Ankita Lokhande/Insta)
-
वो गणपति बप्पा की गौरी महाआरती में शामिल होना कभी नहीं भूली और इस साल मैं तुम्हारी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करूंगी, मेरी वेडी… तुम्हें बहुत याद करते हुए। (Photo Credit: Priya Marathe/Insta)
-
अंकिता ने लास्ट में लिखा, “प्रिया सबसे मजबूत थी, उसने हर लड़ाई बहुत हिम्मत से लड़ी और आज ये लिखते हुए मेरा दिल टूट रहा है। उसे खोना ये याद दिलाता है कि हम कभी नहीं जानते कि कोई अपनी मुस्कान के पीछे कितनी लड़ाई लड़ रहा है, तो हमेशा दयालु रहो। (Photo Credit: Ankita Lokhande/Insta) बॉयफ्रेंड वीर पहाड़िया संग एक्ट्रेस तारा सुतारिया ने शेयर की तस्वीरें, यूजर्स ने दी शादी करने की सलाह
-
प्रिया मेरी प्यारी वेडी, तुम हमेशा मेरे दिल में और मेरी यादों में जिंदा रहोगी। हर हंसी, हर आंसू, हर पल के लिए शुक्रिया। जब तक हम फिर से न मिलें… ओम शांति।” (Photo Credit: Ankita Lokhande/Insta)
