-
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे और उनके पति काफी सुर्खियों में रहते हैं। वह आखिरी बार ‘लाफ्टर शेफ्स 2’ में नजर आए थे, लेकिन अब उनके पति का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें बिजनेसमैन अस्पताल में नजर आए। (Photo Credit: Ankita Lokhande/Insta)
-
दरअसल, समर्थ जुरेल ने विक्की जैन का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम की स्टोरी पर शेयर किया, जिसमें ‘विक्की भैया’ अस्पताल के बेड पर लेटे हुए दिखाई दिए। (Photo Credit: Ankita Lokhande/Insta)
-
वीडियो को देखने के बाद अंकिता-विक्की के फैन घबरा गए हैं। हालांकि, अभी यह सामने नहीं आया है कि आखिर एक्ट्रेस के पति को हुआ क्या है, लेकिन उनके एक हाथ में फ्रैक्चर नजर आ रहा है और उस पर पट्टी बंधी हुई है। (Photo Credit: Ankita Lokhande/Insta)
-
बता दें कि समर्थ ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें उन्हें कहते हुए सुना जा सकता है कि दो घंटे बाद अस्पताल के बाहर मिलते हैं। वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, “बड़े भाई जल्दी रिकवर हो, मेरे टोनी स्टार्क।” (Photo Credit: Ankita Lokhande/Insta)
-
वीडियो में अंकिता भी अपने पति के साथ नजर आईं। इस दौरान जब समर्थ ने विक्की से अस्पताल के रूम के अंदर जाते हुए ‘बाय’ बोला, तो एक्ट्रेस ने कहा कि बाय मत बोलो यार। (Photo Credit: Ankita Lokhande/Insta)
-
इसके बाद एक्टर कहते हैं कि मतलब दो घंटे बाद मिलते हैं और दूसरे व्यक्ति के कंधे पर सिर रखकर रोने का नाटक करते हैं। समर्थ कहते हैं कि विक्की जल्दी ठीक हो जाओ। इस पर अंकिता ने कहा कि बस करो यार। (Photo Credit: Ankita Lokhande/Insta)
-
इस पर कई यूजर्स ने भी रिएक्ट किया है। कुछ लोगों ने पूछा कि विक्की जैन को क्या हुआ है, तो कुछ ने पूछा कि अब उनकी हेल्थ कैसी है। (Photo Credit: Ankita Lokhande/Insta)
-
बता दें कि समर्थ जुरेल और अंकिता-विक्की एक-दूसरे के साथ काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। इन सभी को ‘बिग बॉस 17’ में एक साथ देखा गया था और तब से लोग साथ हैं। (Photo Credit: Ankita Lokhande/Insta)