-
बॉलीवुड स्टार अनिल कपूर अक्सर अपनी फिटनेस को लेकर खबरों में बने रहते हैं। 67 साल की उम्र में भी वह काफी यंग दिखते हैं। हाल ही में वो फिल्म ‘एनिमल’ में रणबीर कपूर के पिता के रोल में दिखे थे।
-
उन्होंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को लगभग चार दशक दिए हैं, लेकिन इतना लंबा सफर तय करना उनके लिए आसान नहीं था। स्पॉटबॉय से एक्टर बने अनिल कपूर कभी थिएटर के बाहर ब्लैक में फिल्म टिकट बेचते थे।
-
काफी मशक्कत के बाद उन्होंने सफलता का स्वाद चखा। उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 1971 फिल्म ‘तू पायल में गीत’ से की थी। मगर यह फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकी।
-
इसके बाद उन्हें साल 1979 में फिल्म ‘हमारे तुम्हारे’ में सपोर्टिंग रोल में देखा गया। इसके बाद उन्होंने कई तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी फिल्मों में सपोर्टिंग रोल निभाए। 1983 में उन्हें फिल्म ‘वो सात दिन’ में लीड रोल निभाने का मौका मिला।
-
इसके बाद अनिल ने ‘कर्मा’, ‘मिस्टर इंडिया’, ‘तेज़ाब’, ‘राम लखन’, ‘बेटा’, ‘लाडला’, ‘जुदाई’, ‘बीवी नंबर 1’ और ‘नो एंट्री’ जैसी कई हिट फिल्में बॉलीवुड को दी।
-
अनिल कपूर के नेटवर्थ की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह 140 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। वह एक्टिंग के साथ-साथ ब्रांड एंडोर्समेंट से भी अच्छी कमाई करते हैं।
-
वह एक फिल्म के लिए लगभग 2 से 4 करोड़ रुपये फीस चार्ज करते हैं। हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘एनिमल’ के लिए उन्होंने करीब 2 करोड़ फीस ली थी। वहीं अगले साल रिलीज होने वाली फिल्म ‘फाइटर’ के लिए उन्होंने 7 करोड़ रुपए लिए हैं।
-
अनिल कपूर मुंबई में एक आलीशान बंगले में रहते हैं। उनके पास 3 घर हैं। इन घरों की कुल कीमत लगभग 35 करोड़ रुपये हैं। इसके अलावा भी एक्टर के पास देश भर में कई रियल एस्टेट प्रोपर्टीज हैं।
-
अनिल कपूर लग्जरी कारों के भी शौकीन हैं। उनके कार कलेक्शन में पोर्शे, बेंटले, बीएमडब्ल्यू, जैगुआर, मर्सिडीज और ऑडी जैसी लग्जरी कारें मौजूद हैं।
(Photos Source: @anilskapoor/instagram)
(यह भी पढ़ें: ‘डंकी’ में दिखाए गए इस गुरुद्वारे में चढ़ाए जाते हैं खिलौने वाले हवाई जहाज, जानिए क्या है वजह)